शिक्षक की छड़ी से छात्र की आंख की रोशनी गई
चिक्काबल्लापुर में एक शिक्षक की छड़ी से एक छह साल के बच्चे की आंख में चोट लगने के कारण उसकी रोशनी चली गई। पुलिस ने शिक्षक सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बच्चे के दो ऑपरेशन हुए, लेकिन...

चिक्काबल्लापुर (कर्नाटक), एजेंसी छह साल एक बच्चे की आंख की रोशनी चले जाने के मामले में पुलिस ने शिक्षक सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि एक साल पहले शिक्षक की छड़ी से बच्चे की आंख में चोट लगने से उसकी रोशनी चली गई।
पुलिस के अनुसार मामला चिंतामणि तालुक के एक सरकारी स्कूल से संबंधित है। जहां बीते साल मार्च में एक शिक्षक ने कक्षा को शांत कराने के लिए अपनी छड़ी फेंक कर मारी जो कक्षा एक के छात्र यशवंत की दाईं आंख में जा लगी।
पुलिस का कहना है कि शुरूआत में अभिभावकों को चोट की गंभीरता का अंदाजा नहीं हुआ लेकिन जब परेशानी बढ़ी तो उसे डॉक्टर को दिखाया गया।
पुलिस का कहना है कि बच्चे का पिछले साल दिसंबर में दो बार ऑपरेशन भी किया गया लेकिन फिर भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अब बेंगलुरु के एक अस्पताल ने जांच के बाद बताया कि बच्चे ने अपनी दाईं आंख की रोशनी खो दी है।
मामले में परिजनों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के साथ ही ब्लाक शिक्षा अधिकारी व चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।