Tensions Rise as Pakistan Launches Drone Attacks Across 26 Indian Cities पुन: अपडेट 2 ::ऑपरेशन सिंदूर :: ब्यूरो::पाकिस्तान ने 26 शहरों को फिर ड्रोन से बनाया निशाना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTensions Rise as Pakistan Launches Drone Attacks Across 26 Indian Cities

पुन: अपडेट 2 ::ऑपरेशन सिंदूर :: ब्यूरो::पाकिस्तान ने 26 शहरों को फिर ड्रोन से बनाया निशाना

पाकिस्तान ने लगातार तीन दिनों तक 26 भारतीय शहरों पर ड्रोन हमले किए, जिनमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात शामिल हैं। भारतीय वायु सेना ने इन हमलों को विफल कर दिया। अमृतसर में धमाकों की आवाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
पुन: अपडेट 2 ::ऑपरेशन सिंदूर :: ब्यूरो::पाकिस्तान ने 26 शहरों को फिर ड्रोन से बनाया निशाना

नोट : अमृतसर में चार धमाके सुने गए बॉक्स में अपडेट है। 'जम्मू से जैसलमेर तक पाकिस्तान ने किया ड्रोन से हमला' शीर्षक समाचार पहले एजेंसी से जारी हुई है। साथ ही शहरों की संख्या बढ़ाई गई है। कृपया दोहराव से बचें ------------------------------------------------- - जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन हमले, कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया - श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपुरा एयरबेस पर ड्रोन से हमला किया गया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार की देर रात तक लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान की तरफ से 26 से भी अधिक भारतीय शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए गए।

पाक के निशाने पर भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान भी थे, लेकिन भारतीय वायु सेना की चुस्त रक्षा प्रणाली ने इन्हें ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने कहा, श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपोरा एयरबेस पर ड्रोन से हमला किया गया। रक्षा सूत्रों के अनुसार-श्रीनगर, जम्मू, सांबा, बारामूला, अवंतीपोरा, नगरोटा, पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा और गुरदासपुर, राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर के साथ ही गुजरात के भुज, कुआरबेट और लाखी नाला समेत कई शहरों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन्हें सुरक्षा बलों ने मार गिराया। सुरक्षा बलों के हवाले से कहा गया है कि 18-20 ड्रोन अटैक शुक्रवार देर शाम को किए गए। लेकिन इन हमलों को निष्प्रभावी कर दिया गया। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद बारामूला जिले में आसमान में चिंगारियां दिखीं। इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास से भी गोलीबारी तेज कर दी गई है। पुंछ, अवंतीपोरा, आरएसपुरा सेक्टरों में देर रात तक भीषण गोलीबार जारी थी। भारतीय सेना पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। जम्मू समेत कई सीमावर्ती शहरों में ब्लैकआउट जम्मू/श्रीनगर, एजेंसी। पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच जम्मू क्षेत्र में धमाकों की आवाज और सायरन बजने के बाद शहर में शुक्रवार को लगातार दूसरी रात ब्लैकआउट किया गया। श्रीनगर में मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पोस्ट में कहा, जहां मैं रुका हूं, वहां रुक-रुक कर विस्फोटों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। संभवत: भारी तोपों से गोलाबारी की जा रही है। उन्होंने अंधेरे में डूबे शहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, जम्मू में अब पूरी तरह ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है। उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, जम्मू और उसके आसपास के लोगों से मेरी अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घरों में रहें या ऐसी जगह पर चले जाएं जहां आप आराम से रह सकते हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें, निराधार या अपुष्ट बातें न फैलाएं। रक्षा सूत्रों ने कहा कि जम्मू क्षेत्र पर लक्षित सभी सस्ते रॉकेटों को वायु रक्षा इकाइयों द्वारा सफलतापूर्वक रोक दिया गया और निष्क्रिय कर दिया गया। मिसाइलों का लक्ष्य सतवारी (जम्मू हवाई अड्डा), सांबा, आरएसपुरा और अरनिया सहित प्रमुख स्थान थे। सूत्रों ने बताया कि दो जोरदार धमाकों के बाद जम्मू शहर में अचानक बिजली गुल हो गई, इसके कारण शहर में अंधेरा हो गया। ये धमाके संभवतः घुसपैठ करने वाले ड्रोन को रोकने के कारण हुए थे। इसके तुरंत बाद पूरे शहर में सायरन गूंजने लगे। रणनीतिक जम्मू हवाई अड्डे और उसके आसपास के क्षेत्रों पर हमला करने का प्रयास किया था, जहां सेना, वायु सेना और अर्धसैनिक बल के प्रतिष्ठान स्थित हैं। जम्मू-कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों के निवासियों को बंकरों में भेजा गया पाकिस्तान द्वारा भारी गोलाबारी के बाद कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में लोगों को बंकरों या अन्य स्थानों पर भेज दिया गया है। ------------------------------------ अमृतसर में चार धमाके सुने गए, पंजाब के कई जिलों में अंधेरा चंडीगढ़, एजेंसी। स्वर्ण मंदिर वाले शहर अमृतसर में शुक्रवार रात 2:30 बजे के बाद चार धमाके सुने गए। इसके पहले पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर और होशियारपुर समेत कई इलाकों में ब्लैकआउट किया गया। पठानकोट और फिरोजपुर जिलों में तेज धमाकों की आवाज सुनी गई। लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई कि आवाजें किस वजह से आईं। सूत्रों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर और होशियारपुर जिलों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए। शुक्रवार रात डीसी ऑफिस फाजिल्का के पास धमाकों की आवाज भी सुनी गई। ------------------------------------ फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला, तीन घायल फिरोजपुर, एजेंसी। पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। फिरोजपुर के एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि तीन लोग झुलस गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। भारतीय वायु सेना ने अधिकांश ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया है। ------------------------------------ जैसलमेर में कई हवाई हमले रोके गए जैसलमेर, एजेंसी। जैसलमेर में शुक्रवार को लगातार दूसरी रात पाकिस्तान से आने वाले कई हवाई हमलों को रोका गया। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने रेड अलर्ट जारी किया और कई सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट कर दिया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से से लॉन्च किए गए ड्रोन को भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने हवा में ही नष्ट कर दिया। हमलों के तुरंत बाद पोखरण में सायरन बजने लगे और क्षेत्र में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया। हमले के बाद, जोधपुर में आधी रात से शुरू होने वाला ब्लैकआउट तुरंत लागू कर दिया गया। बाड़मेर, श्रीगंगानगर और फलौदी में भी ब्लैकआउट लागू किया गया। जोधपुर में अधिकारियों ने बिना पूर्व अनुमति के पूरे जिले में ड्रोन संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।