पहलगाम:: हैवानियत: पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को मार डाला
फ्लैग: प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे घटना को ऐसे

फ्लैग: प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे घटना को ऐसे दिया अंजाम
- सेना और पुलिस की वर्दी में पहुंचे आतंकी
- घास के मैदान बैसारन में बरसाई गोलियां
- लश्कर से जुड़े संगठन आरटीएफ ने ली जिम्मेदारी
- कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात के ज्यादा पर्यटक थे
क्रॉसर...
- आतंकियों ने मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले बैसरन में बरसाई गोली
- सेना और सीआरपीएफ ने आतंकियों की तलाश में शुरू किया अभियान
श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को 26 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इसमें ज्यादातर पर्यटक हैं। हमले में कई पर्यटक घायल हैं। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं। गृहमंत्री ने कहा है कि हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा।
आतंकी हमले की खबर फैलने के बाद पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (आरटीएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले की शिकार एक महिला ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछ-पूछकर गोली मारी। सेना के एक अधिकारी के अनुसार दोपहर में हथियारों से लैस आतंकी रिजॉर्ट टाउन पहलगाम से पांच किलोमीटर दूर घास के मैदान मिनी स्विट्जरलैंड बैसरन पहुंचे। इसके बाद वहां खाना खा रहे, घूम रहे, टट्टू की सवारी कर रहे और मैदान में पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। मौके पर हड़कंप मच गया और लोग जहां-तहां जान बचाकर भागने लगे। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया। सेना और राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी ने आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मालूम हो कि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है। यात्रा का 48 किलोमीटर रास्ता पहलगाम से होते हुए गुजरता है।
शाह ने प्रधानमंत्री को दी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी जैसे ही जेद्दा पहुंचे वैसे ही हमले की बात सामने आई। इसके बाद गृह मंत्री ने फोन पर प्रधानमंत्री को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। गृहमंत्री के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी गए हैं।
घने जंगलों से घिरा है बैसरन
बैसरन सिर्फ पैदल ही पहुंचा जा सकता है। घटना के बाद घायलों को खच्चरों से अस्पताल पहुंचाया गया। देवदार के घने जंगलों और पहाड़ की ऊंची चोटी से घिरा इलाका पर्यटकों में काफी लोकप्रिय है। ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए पर्यटक यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
किश्तवाड़ से बैसारन पहुंचे दहशतगर्द
अधिकारियों का अनुमान है कि आतंकी किश्तवाड़ से बैसरन दक्षिणी कश्मीर के कोकेरनाग के रास्ते से पहुंचे। आशंका है कि हमले की साजिश लंबे समय से रची गई हो। इसके लिए जरूरी हथियार जंगलों में पहुंचाए गए। सूत्रों का कहना है कि सेना जंगलों में आतंकियों के ठिकाने तबाह करने की तैयारी में हैं।
दौड़ा- दौड़ा कर गोली मारी
प्रत्यक्षदशिर्यों ने बताया कि मैदान में पहुंचे आतंकियों ने लोगों को चुन-चुन कर करीब से गोली मारी। लोग जब भागने लगे तो आतंकियों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि आतंकी लोगों को गोली मारने के बाद ये भी देख रहे थे कि लोग मरे हैं या नहीं।
कर्नाटक के उद्योगपति की मौत
आतंकी हमले में कर्नाटक के शिवमोगा के विजयनगर के रहने वाले व्यापारी मंजूनाथ की भी मौत हो गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि कर्नाटक से अधिकारियों का एक दल पहलगाम के लिए रवाना हो गया है। प्रशासन स्थानीय लोगों के संपर्क में है।
पर्यटक पहलगाम छोड़कर भागे
हमले के बाद पर्यटक पहलगाम छोड़कर भागने लगे। प्रशासन ने घायल लोगों की मदद के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद ली। पीड़ितों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलीकॉप्टर भी लगाया गया। सेना और पुलिस की टीम मौके से साक्ष्य जुटाने में जुटी है।
मदद के लिए नंबर जारी
जम्मू- कश्मीर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी सूचना के लिए 01932222337, 7780885759, 9697982527 or 6006365245 पर फोन कर सकते हैं। श्रीनगर में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां 01942457543, 01942483651 or 7006058623 पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है।
कोट..
हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। पर्यटकों को सभी जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
..............
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।