Thahwour Rana Detained in 14x14 Cell NIA Interrogation and Evidence Collection राणा:: अंदर के लिए-- एनआईए के सुरक्षित सेल में राणा से सवाल-जवाब, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsThahwour Rana Detained in 14x14 Cell NIA Interrogation and Evidence Collection

राणा:: अंदर के लिए-- एनआईए के सुरक्षित सेल में राणा से सवाल-जवाब

तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय के सुरक्षित सेल में रखा गया है। उनकी पूछताछ चल रही है, जिसमें अधिकारियों द्वारा हर बयान की रिकॉर्डिंग की जा रही है। एनआईए साजिश के सबूत एकत्र कर रही है और राणा को अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 April 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
राणा:: अंदर के लिए-- एनआईए के सुरक्षित सेल में राणा से सवाल-जवाब

- 14 बाई चौदह के कमरे में तहव्वुर राणा को रखा गया है - 12 अफसरों को राणा के सेल में जाने की इजाजत दी है

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं में शामिल तहव्वुर राणा को एनआईए मुख्यालय के प्रथम तल पर 14 गुणा 14 के सुरक्षित सेल में रखा गया है। राणा से पूछताछ तीसरे तल पर सुरक्षित इन्टरोगेशन कक्ष में चल रही है।

सूत्रों की मानें तो एनआईए के अधिकारी राणा के हर बयान की रिकार्डिंग कर रहे हैं। डिजिटली सबूतों को भी एकत्र किया जा रहा। राणा का हर बयान डायरी में नोट किया जाएगा, इसके लिए रोजाना पूछताछ की एक डायरी बनेगी। पूछताछ पूरी होने के बाद डिक्लोजर स्टेटमेंट में उसे रिकार्ड किया जाएगा। इसकी समरी बनाकर अदालत में पेश की जाएगी। राणा के सेल में एनआईए के बारह अफसरो को आवाजाही की इजाजत है। सूत्रों का कहना है कि दूसरे शहरों में साजिश रचने को लेकर एजेंसी जांच का दायरा बढ़ा सकती है। एनआईए पता लगाने में जुटी है कि साजिश किस स्तर पर रची गई थी। पाकिस्तान में किन किन लोगों को इस साजिश के बारे में जानकारी थी। सुरक्षा के लिहाज से मुख्यालय के बाहर तिरक्ति पुलिस और अद्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। जेएलएन मार्ग मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-2 शुक्रवार को भी बंद रहा।

कड़ी जोड़ने के लिए नाट्य रुपांतरण

सूत्रों की मानें तो एनआईए करीब 16 साल पहले हुए हमले से जुड़े साक्ष्यों की कड़ी जोड़ने के लिए राणा को अलग-अलग शहरों याय स्थानों पर लेकर जा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि जांच एजेंसी क्राइम सीन का नाट्य रुपांतरण भी करेगी जिससे साजिश की हर परत से पर्दा उठ सके। एक अधिकारी ने कहा कि एनआईए के पास जिस तरह के सबूत हैं उससे साफ है कि साजिश का दायरा काफी बड़ा था।

रेकी के पीछे की मंशा खंगाल रही एजेंसी

सूत्रों ने कहा जिस तरह से रेकी के लिए कई जगहों को चुना गया था उसके पीछे की मंशा को एनआईए सवाल जवाब में खंगाल रही है। एनआईए के सवालों पर राणा का रुख क्या है यह अभी पता नहीं चला है लेकिन एनआईए से पूछताछ में शामिल अफसरों के पास ठोस सबूतों की ऐसी फेहरश्ति है जिससे राणा का मुकरना आसान नहीं है।

कई एजेंसियां करना चाहती है पूछताछ

राणा से एनआईए के अलावा रॉ, आईबी, मुंबई की स्पेशल सेल के अलावा करीब आठ जांच एजेंसियां पूछताछ करना चाहती हैं। हालांकि कौन पूछताछ में शामिल होगा इसके लिए एनआईए की अनुमति जरूरी होगी। एनआईए पूछताछ के आधार पर राणा को सबूतों की पड़ताल के लिए मुंबई सहित अन्य जगहों पर ले जाने का फैसला करेगी।

अदालत ने राणा से पूछा क्या आपका वकील है

अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान राणा से पूछा कि क्या वह खुद अपना वकील रखना चाहते है, या उन्हें कानूनी मदद दी जाए। जानकारी के मुताबिक राणा ने कोई वकील ना होने की बात कही। इसके बाद दल्लिी विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता पीयूष सचदेवा ने आरोपी तहव्वुर राणा का पक्ष रखा।

अमेरिका- भारत आतंक से मिलकर लड़ेंगे

राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद अमेरिका ने कहा है कि आतंक के खिलाफ अमेरिका और भारत मिलकर लड़ेंगे। अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रुस ने कहा कि मुंबई हमले का आरोपी भारतीय की न्याय प्रणाली से होकर गुजरेगा और अमेरिकी समेत सभी पीड़ितों को न्याय मिलेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं दोनों देश मिलकर वश्वि स्तर पर आतंक के खात्मे के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

सॉफ्ट टिप पेन पूरी तरह सुरक्षित

अदालत ने राणा को लिखने के लिए जिस सॉफ्ट टिप पेन का इस्तेमाल करने का आदेश दिया है। ये पेन वर्ष 1960 से चलन में है। पेन की निब विशेष तरह के नरम प्लास्टिक से बनी होती है। ये स्याही वाला पेन होता है। जानकारों का कहना है कि इस तरह के पेन से जेल में बंद कोई व्यक्ति खुद को गंभीर या जानलेवा नुकसान नहीं पहुंचा सकता है।

........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।