TMC Criticizes Governor s Visit BJP Claims TMC is Afraid of Truth मुर्शिदाबाद हिंसा : राज्यपाल, आयोग के दौरे को लेकर टीएमसी-भाजपा में ठनी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTMC Criticizes Governor s Visit BJP Claims TMC is Afraid of Truth

मुर्शिदाबाद हिंसा : राज्यपाल, आयोग के दौरे को लेकर टीएमसी-भाजपा में ठनी

- टीएमसी सांसद ने कहा, मुख्यमंत्री का करना चाहिए था सम्मान - भाजपा ने

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद हिंसा : राज्यपाल, आयोग के दौरे को लेकर टीएमसी-भाजपा में ठनी

- टीएमसी सांसद ने कहा, मुख्यमंत्री का करना चाहिए था सम्मान - भाजपा ने कहा, सच से पर्दा न उठ जाए, इसलिए डरी है सरकार

कोलकाता, एजेंसी।

हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने निकले राज्यपाल बोस और राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम की राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना की। टीएमसी ने उन पर राजनीतिक लाभ के लिए हालात को अस्थिर करने के प्रयास का आरोप लगाया। वहीं भाजपा ने कहा कि इस दौरे से टीएमसी घबराई हुई है।

तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा, जब मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से अनुरोध किया था तो उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए था। लेकिन उनका इरादा क्षेत्र में तनाव पैदा करना और परेशानी बढ़ाना है। एनसीडब्ल्यू और एनएचआरसी की टीम भी और परेशानी बढ़ाने में भाजपा को मदद करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रही हैं और वे नहीं चाहते कि क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल हो।

सांठगांठ का हो सकता है खुलासा

तृणमूल कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी घबराई हुई है, क्योंकि एनएचआरसी और राज्यपाल के दौरे से तृणमूल और दंगाइयों के बीच सांठगांठ का खुलासा हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बैंक के लिए दंगाइयों को संरक्षण दिया जा रहा है और तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है। मजूमदार ने कहा, टीएमसी अल्पसंख्यक वोट बैंक की राजनीति के लिए दोषियों को बचा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।