Tragic Deaths of Retired Banker and Software Engineer in Pahalgam Terror Attack पहलगाम पैकेज ::: (परिजनों की याद में आंध्र प्रदेश से), Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTragic Deaths of Retired Banker and Software Engineer in Pahalgam Terror Attack

पहलगाम पैकेज ::: (परिजनों की याद में आंध्र प्रदेश से)

विशाखापट्टनम के सेवानिवृत्त बैंककर्मी जे.सी. चंद्रा मौली और नेल्लोर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर एस. मधुसूदन की पहलगाम में आतंकी हमले में मौत हो गई। मौली के पड़ोसी उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम पैकेज :::  (परिजनों की याद में आंध्र प्रदेश से)

मौली के आने का इंतजार कर रहे थे, मौत की खबर आ गई विशाखापट्टनम के सेवानिवृत्त बैंककर्मी जे.सी.चंद्रा मौली की पहलगाम हमले में मौत की खबर से हर कोई सन्न है। उनके दोस्तों व पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें खबर पर यकीन ही नहीं हुआ लेकिन जब उनकी फोटो देखी तक विश्वास करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। उनके दोस्त बताते हैं कि वह सेवानिवृत्ति के बाद भी बैंक कर्मचारी एसोसिएशन को सक्रिय रूप से सहयोग करते थे और रोज अपनी बैंक की शाखा में कुछ घंटे बिताते थे। उनके अपार्टमेंट के लोग उन्हें एक बेहद मिलनसार व्यक्ति के रूप में याद कर रहे हैं।

पड़ोसी रवि कुमार ने कहा कि पड़ोसी उनका एक-दो दिन में लौटने का इंतजार कर रहे थे, और उनकी मौत की दुखद खबर आ गई। मूल रूप से श्रीकाकुलम के रहने वाले मौली की दोनों बेटियां अमेरिका में रहती हैं।

आंध्र प्रदेश के एक और व्यक्ति की गई जान

राज्य के नेल्लोर जिले के कावेली के मूल निवासी एस. मधुसूदन की भी आतंकी हमले में जान चली गई। मधुसूदन पेशे सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और इन दिनों बेंगलुरु में काम कर रहे थे। वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ कश्मीर घूमने गए थे और आतंकी हमले का शिकार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।