हादसा: बुलेट ट्रेन निर्माण स्थल पर दुर्घटना से 25 ट्रेन रद्द
- अहमदाबाद- वटवा रेल रूट पर हादसा, कोई हताहत नहीं अहमदाबाद, एजेंसी। अहमदाबाद के

- अहमदाबाद- वटवा रेल रूट पर हादसा, कोई हताहत नहीं अहमदाबाद, एजेंसी। अहमदाबाद के पास बुलेट ट्रेन निर्माण स्थल पर दुर्घटना के कारण 25 ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। वहीं पांच ट्रेन का समय जबकि छह का मार्ग बदला गया है। राष्ट्रीय हाई- स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
एनएचएसआरसीएल के अनुसार रविवार रात ग्यारह बजे वटवा के पास लोहे की सेगमेंटल लॉन्चिंग गैंट्री फिसल कर रेल लाईन पर गिर गई। इस कारण रेल यातायात बाधित हो गया। अहमदाबाद रेलवे डिविजन के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारण प्रभावित रेल लाइन को दोबारा शुरू कराने के लिए बड़े क्रेन की मदद ली जा रही है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द रेल संचालन को शुरू करा दिया जाएगा। घटना के बाद एनएचएसआरसीएल के अधिकारियों के साथ पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। मौके का मुआयना करने के बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। गैंट्री एक पत्थर के स्लैब को रखने के बाद अपनी दिशा बदल रही थी। इसी दौरान वो फिसल गई और हादसा हो गया।
..........
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।