West Bengal Police Arrest Mastermind Behind Father-Son Murder Total Arrests Reach Three मुर्शिदाबाद पिता-पुत्र हत्याकांड मामले में मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWest Bengal Police Arrest Mastermind Behind Father-Son Murder Total Arrests Reach Three

मुर्शिदाबाद पिता-पुत्र हत्याकांड मामले में मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले में पिता-पुत्र की हत्या के मास्टरमाइंड इंजामुल हक को गिरफ्तार किया है। अब तक तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हक ने न केवल हत्या की योजना बनाई, बल्कि सबूतों को नष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
मुर्शिदाबाद पिता-पुत्र हत्याकांड मामले में मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

- अभी तक हत्या में तीन लोग पकड़े गए - अपराध की योजना बनाने में शामिल था आरोपी इंजामुल हक

कोलकाता, एजेंसी।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा में पिता-पुत्र की नृशंस हत्या के पीछे के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या तीन हो गई है। इससे पहले पुलिस ने दो भाइयों कालू नवाब और दिलदार नवाब को गिरफ्तार किया था।

अतिरिक्त महानिदेशक (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने बताया कि इंजामुल हक को बुधवार देर रात जिले के सुती इलाके से रात भर चली छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। सरकार ने कहा, हक न केवल इस जघन्य अपराध की योजना बनाने में शामिल था, बल्कि उसने इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित करके और सीसीटीवी कैमरों को नष्ट करके सबूतों से छेड़छाड़ करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सरकार ने बताया कि अभी यह जांच चल रही है कि क्या इन दोहरे हत्याओं की पहले से योजना बनाई थी या उन्हें हिंसा के एक सहज दौर के हिस्से के रूप में अंजाम दिया गया था। बता दें, 72 वर्षीय हरगोबिंदो दास और 40 वर्षीय चंदन को पिछले शुक्रवार को उनके घर के सामने भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था। राज्य पुलिस ने मुर्शिदाबाद के डीआईजी सैयद वकार रजा के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जो जिले में हुई हिंसा के इस मामले और अन्य मामलों की जांच करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।