NHAI will increase toll tax on Delhi Meerut Expressway NH-9 and Eastern Peripheral दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और NH-9 पर सफर होगा और महंगा, NHAI बढ़ाएगा टोल टैक्स, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़NHAI will increase toll tax on Delhi Meerut Expressway NH-9 and Eastern Peripheral

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और NH-9 पर सफर होगा और महंगा, NHAI बढ़ाएगा टोल टैक्स

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर एक अप्रैल से सफर करना महंगा हो सकता है। एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। नई दरों में पांच से सात फीसदी तक बढ़ोतरी करने की तैयारी है। इसके साथ ही मासिक रिचार्ज में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और NH-9 पर सफर होगा और महंगा, NHAI बढ़ाएगा टोल टैक्स

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल और एनएच-9 पर एक अप्रैल से सफर करना महंगा हो सकता है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने टोल टैक्स की दरें बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। नई दरों में पांच से सात फीसदी तक बढ़ोतरी करने की तैयारी है। इसके साथ ही मासिक रिचार्ज में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:FNG एक्सप्रेसवे को मंजूरी, फरीदाबाद से UP जाना होगा आसान; जानिए रूट प्लान

सूत्रों ने बताया कि एनएचएआई ने टोल दर बढ़ाने का प्रस्ताव सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को भेज दिया गया है। इस पर इसी सप्ताह निर्णय लिया जाना है। एनएच-9 का टोल प्लाजा हापुड़ जनपद के छिजारसी में है। गाजियाबाद से बड़ी संख्या में लोग एनएच-9 से निकलते हैं। 20 किलोमीटर तक मासिक पास बनता है। मासिक पास अब तक 340 रुपये में बनाया जाता है। इस पर 17 रुपये बढ़ाने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:नोएडा टू गाजियाबाद तक घटेगा जाम, 25 से शुरू होगा शाहबेरी रोड चौड़ा करने का काम

गुरुग्राम में टोल प्लाजा को शिफ्ट करने की तैयारी

वहीं, एनसीआर के ही एक और शहर गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव खेड़की दौला स्थित टोल प्लाजा को पचगांव में शिफ्ट किया जाएगा। जीएमडीए और एनएचएआई के अधिकारियों ने इसके लिए चिन्हित नई जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है। दरअसल, दो साल पहले हरियाणा सरकार ने खेड़की दौला टोल के स्थानांतरण को लेकर पचगांव में करीब 28 एकड़ जमीन की तलाश की थी। एनएचएआई अधिकारियों ने इस जमीन का निरीक्षण तक नहीं किया था, लेकिन गुरुवार को जीएमडीए और एनएचएआई अधिकारियों ने जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उन्होंने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी से कहा कि पचगांव में टोल स्थानांतरण को लेकर जमीन का चयन किया जा चुका है। ऐसे में इस जमीन पर टोल प्लाजा स्थानांतरित करने के लिए संभावनाओं को तलाशा जाए।

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में जयपुर हाईवे से हटेगा खेड़की दौला टोल प्लाजा, अब यहां होगा शिफ्ट