यीशु के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया
नोएडा, संवाददाता। करुणा और शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को सूली पर

नोएडा, संवाददाता। करुणा और शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को सूली पर लटकाए जाने की याद में शुक्रवार को गुड फ्राइडे पर विभिन्न चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभु यीशु के सात वचनों को याद किया गया। साथ ही उनके मानवता-प्रेम के संदेशों को आत्मसात कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया। वही, प्रार्थना सभा में मुल्क के अमनचैन की कामना की गई। गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा में कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर विभिन्न चर्चा के मुख्य पादरी द्वारा प्रभु यीशु के सात वचनों को बताया। सेक्टर-34 स्थित सेंट मेरी चर्च, सेक्टर-27 स्थित मारिया सदन चर्च, सेक्टर-50 सहित शहर के सभी चर्च में गुड फ्राइडे के मौके पर दोपहर 12 से शाम तीन बजे तक विशेष प्रार्थना सभा हुई। इसके साथ क्रास के सात वचनों के बारे में फादर ने संदेश दिए। सेक्टर-50 स्थित बेथल मेथोडिस्ट चर्च के पोस्टर जोसफ ने बताया कि प्रभु यीशु मसीह के वचनों के माध्यम से इंसानियत की राह पर चलने का ज्ञान देने वाला दिन गुड फ्राइडे है। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के व्यक्तित्व की जानकारी दी। लोगों ने परमेश्वर यीशु के वचनों को अपने जीवन में पालन करने का संकल्प लिया। बड़ी संख्या में लोग प्रार्थना सभा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पैर धोने की रस्म की गई थी। पैर धोकर समानता का संदेश दिया जाता है। 20 अप्रैल ( रविवार ) को ईस्टर डे होगा। यानि प्रभु यीशु फिर से जीवित होंगे। इस दौरान यीशु के अनुयायी निराहार उपवास करते हैं। यीशु के दुखों को स्मरण कर हर घर में प्रार्थना सभा, बाइबल पढ़कर लोग अपने पापों से शुद्धिकरण, पश्चाताप करने के साथ अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं।
प्रभु के संदेशों के बारे में बताया
चर्च में पादरी ने प्रभु के संदेशों के बारे में लोगों को बताया। साथ ही मानवता के लिए उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने बताया कि प्रभु यीशु मसीह को जब सूली पर चढ़ाया गया तो सबसे पहले उन्होंने कहा कि हे पिता इन्हें क्षमा करना, क्योंकि ये नहीं जानते कि कर क्या रहे हैं। इसके बाद प्रभु यीशु मसीह ने क्रूस पर चढ़ने से पहले सात वचन कहे थे, जो क्षमा, मोक्ष, विश्वास, समर्पण और प्रेम के विषय में थे। यीशु के इन वचनों में प्रार्थना, क्षमा, मोक्ष, और प्रेम के संदेश शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।