भूखंड योजना में 40 हजार से ज्यादा लोगों ने किया आवेदन
ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में 200 मीटर के

ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में 200 मीटर के भूखंडों के लिए अब तक 54,319 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 40,550 लोगों ने पंजीकरण शुल्क जमा कर अपनी गंभीरता दिखाई है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि योजना के प्रति लोगों की रुचि यह दर्शाती है कि क्षेत्र में निवेश और आवास की अपार संभावनाएं हैं। इससे पहले आई योजना में दो लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन इस बार भी संख्या कम होते हुए भी भूखंडों को लेकर उत्साह बना हुआ है, जिससे लॉटरी प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
यीडा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योजना को पारदर्शी और सुगम तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स के चलते यमुना क्षेत्र में रियल एस्टेट की संभावनाएं और भी बढ़ गई हैं, जिससे लोग यहां भूखंड लेने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।