एचआईएमटी में आज से जॉब फेयर लगेगा
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी कॉलेज में आज से दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर शुरू हो रहा है। इसमें 53 कंपनियां भाग लेंगी और विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के छात्रों को नौकरी के अवसर प्रदान किए...

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी कॉलेज में आज से दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन होगा। जिसमें लगभग 53 कंपनियां हिस्सा लेगी। जॉब क्वेस्ट 25 में इंजीनियरिंग, कंप्यूटर एप्लीकेशन, मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी, फार्मेसी और लीगल स्टडीज सहित विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के छात्रों को नौकरी के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने कहा कि संस्थान शिक्षा और उद्योग के बीच के अंतर को भरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 53 कंपनियां भाग ले रही हैं। कौशल विकास और करियर मार्गदर्शन पर जोर देने के साथ, जॉब फेयर में छात्रों को आवश्यक रोजगार कौशल से लैस करने के लिए कार्यशालाएं, रिज्यूमे बिल्डिंग सत्र और विशेषज्ञ वार्ता भी शामिल होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।