हॉकी खिलाड़ी खेल के साथ पढाई पूरी कर सकेंगे
हॉकी इंडिया और एमिटी यूनिवर्सिटी के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत खिलाड़ियों को स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम में दाखिला मिलेगा। खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप और फीस में छूट मिलेगी। यह पहल खिलाड़ियों को...

एमिटी यूनिवर्सिटी और हॉकी इंडिया के बीच समझौता हुआ कई स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम में दाखिला मिलेगा नोएडा। भारतीय हॉकी खिलाड़ियों को खेल के साथ अपनी शिक्षा पूरी करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए मंगलवार को हॉकी इंडिया ने एमिटी यूनिवर्सिटी (ऑनलाइन) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत जिला स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के हॉकी इंडिया के खिलाड़ी बीकॉम, बीएससी, एमबीए समेत कई स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं । खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को फीस में सौ फीसदी तक छूट देने का प्रावधान है । सभी खिलाड़ियों को खेल मनोविज्ञान में तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स भी निशुल्क कराया जाएगा ।
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि खेलों में करियर बनाने के लिए कई खिलाड़ियों, खासकर लड़कियों को पढाई बीच में छोड़नी पड़ती है। इस साझेदारी से उन्हें अपने दोनों सपने पूरे करने का मौका मिलेगा। एमिटी यूनिवर्सिटी (ऑनलाइन) के चेयरमैन अजीत चौहान ने कहा कि यह पहल मैदान से भीतर और बाहर खिलाड़ियों के सशक्तीकरण के लिए की गई है । भारतीय हॉकी का यह सौवां साल है। हम हॉकी के साथ ही इसे शुरू करना चाहते थे। बाद में कुश्ती और तीरंदाजी जैसे खेलों को भी शामिल करेंगे । कप्तान सलीमा टेटे ने दाखिला लिया भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने समाजशास्त्र में स्नातक और डिफेंडर ज्योति ने मार्केटिंग में एमबीए में दाखिला लिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमेशा से मेरा सपना रहा है, जिसे मैंने हॉकी को आगे बढ़ाने के लिए अलग रखा था। इस छात्रवृत्ति और एमिटी यूनिवर्सिटी के लचीले ऑनलाइन कार्यक्रमों के साथ, मैं एमिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स करना चाहती हूं। अब मैं अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम या मैच प्रतिबद्धताओं से समझौता किए बिना अपनी शिक्षा जारी रख सकती हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।