Noida Authority Files Case Against 8 Societies for Sewage Mismanagement सीवेज नाले में डाल रहीं आठ सोसाइटी पर मुकदमा दर्ज, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Authority Files Case Against 8 Societies for Sewage Mismanagement

सीवेज नाले में डाल रहीं आठ सोसाइटी पर मुकदमा दर्ज

नोएडा प्राधिकरण ने आठ सोसाइटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जो सीवेज नाले में अवैध रूप से अपशिष्ट डालने में संलग्न थे। प्राधिकरण की जांच में इनकी एसटीपी क्षमता की अनुपालन की कमी पाई गई। यह कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 8 April 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
सीवेज नाले में डाल रहीं आठ सोसाइटी पर मुकदमा दर्ज

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्राधिकरण ने सीवेज नाले में डालने पर आठ सोसाइटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इन जगह प्राधिकरण की जांच में एसटीपी क्षमता के हिसाब से संचालित नहीं मिले थे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि निर्दिष्ट जल अधिनियम 1974, वायू अधिनियम 1981 और ठोस अपशिष्ट 2000 एवं 2016 के अनुपालन में आठ सोसाइटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। प्राधिकरण के जल विभाग ने यह कार्रवाई सीईओ डॉ. लोकेश एम के सख्त निर्देश के बाद की है। कुछ दिन पहले प्राधिकरण के सीईओ निरीक्षण करते हुए सेक्टर-98 में पहुंचे थे। यहां उनको काफी बदबू मिली थी। इसके बाद सीईओ ने सोसाइटी की जांच के आदेश दिए थे।

------------

इन सोसाइटी पर दर्ज कराई है एफआई

-सेक्टर-100 लोटस बुलेवर्ड

-सेक्टर-45 एनआरआई रेजिडेंसी

-सेक्टर-45 प्रतीक स्टाईलोम

-सेक्टर-78 सिक्का कार्मिक ग्रींस

-सेक्टर-120 आर जी रेजिडेंसी

-सेक्टर-75, एम्स मैक्स गार्डेनिया

-सेक्टर-137, पूर्वांचल रॉयल पार्क

-सेक्टर-76, आम्रपाली सिलिकॉन सिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।