प्राधिकरण के दफ्तर का निर्माण कर रही एजेंसी पर जुर्माना
नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-96 में दफ्तर निर्माण में देरी के लिए एसटी कंस्ट्रक्शन पर 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा होना था, अब नई समयसीमा 30 अप्रैल है। 2014 से चल रहे...

ऑनलाइन न चलाएं नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-96 में प्राधिकरण का दफ्तर बना रही एजेंसी पर निर्माण कार्य में देरी करने पर 29 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। एजेंसी को 31 मार्च तक काम पूरा करना था। अब 30 अप्रैल तक का एजेंसी को काम पूरा करने का समय दिया गया है।
प्राधिकरण ने निर्माण एजेंसी एसटी कंस्ट्रक्शन पर यह कार्रवाई की। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि मई में इस इमारत का लोकार्पण कराने की तैयारी है। निर्माण में देरी पर पहले एक एजेंसी को प्राधिकरण ब्लैकलिस्ट कर चुका है। इस बार दूसरी एजेंसी से काम कराया जा रहा है। अभी तक परियोजना का 95 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। प्राधिकरण के इस नए दफ्तर का निर्माण पिछले 11 साल से चल रहा है। निर्माण कार्य वर्ष 2014 से शुरू हुआ था। इस कंपनी को वर्ष 2019 तक निर्माण पूरा करना था। तीन बार अतिरिक्त समय देने के बाद भी काम की रफ्तार धीमी रही। इस वजह से इसको ब्लैकलिस्ट किया गया। परियोजना के लिए सिविल कार्यों का बजट 231 करोड़ 91 लाख रुपये तय किया गया था। पुरानी कंपनी के काम में लापरवाही बरतने और ब्लैकलिस्ट के दौरान करीब दो साल तक इमारत का काम बंद पड़ा रहा। नए सिरे से काम शुरू कराने के लिए सितंबर 2022 में टेंडर जारी किया गया। इसके बाद 11 अक्तूबर 2022 को नई एजेंसी को काम सौंपा गया। पिछले दो साल में इस परियोजना में तेजी से काम हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।