चालक के साथ मारपीट कर ऑटो लूटा
नोएडा में एक ऑटो चालक के साथ मारपीट कर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने कुछ ही समय में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूटा गया ऑटो भी बरामद किया।...

वारदात के कुछ समय बाद ही आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने लूटा गया ऑटो भी बरामद किया
नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। ऑटो बुक करने के बाद सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ऑटो और चालक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वारदात के कुछ समय बाद सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट का ऑटो भी बरामद हुआ।
एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि दिल्ली के मिठापुर में रहने वाले विजय कुमार ऑटो चलाते हैं। शनिवार को वह किसी काम से नोएडा आए थे। रात दस बजे के करीब विजय सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉर्डन सोसाइटी के बाहर ऑटो लेकर खड़े थे। इसी दौरान दो युवक आए और ऑटो बुक किया। विजय जब सेक्टर-145 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे तभी बदमाशों ने ऑटो लूट लिया और मारपीट की। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई। कुछ ही समय बाद बदमाशों को सोरखा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों की पहचान कन्नौज के सौरिक निवासी 21 वर्षीय शिववीर और ओरैया निवासी 20 वर्षीय रंजीत पाल के रूप में हुई है। दोनों वर्तमान में बिसरख थानाक्षेत्र में किराये का कमरा लेकर रह रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि जैसे ही वह सुनसान जगह पर पहुंचा शिववीर और रंजीत ने उसका गला पकड़ लिया। इसके बाद कपड़े से बांधकर साइड में किया गया। बदमाशों ने पीड़ित के मोबाइल से रुपये भी ट्रांसफर करने का प्रयास किया, लेकिन यूपीआई के काम नहीं करने पर सफल नहीं हुए। बदमाशों को दबोचने में स्थानीय लोगों ने भी काफी सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।