Noida Faces Shortage of High Tension Cables Impacting Power Supply विद्युत भंडार केंद्र में केबलों का अभाव, अब भेजा प्रस्ताव, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Faces Shortage of High Tension Cables Impacting Power Supply

विद्युत भंडार केंद्र में केबलों का अभाव, अब भेजा प्रस्ताव

-विद्युत निगम ने 11 और 33 केवीए की केबलों के लिए गाजियाबाद विद्युत भंडार केंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 17 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
विद्युत भंडार केंद्र में केबलों का अभाव, अब भेजा प्रस्ताव

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के विद्युत भंडार केंद्र में हाई टेंशन लाइन की केबलों का अभाव बना हुआ है। केंद्र में हाई टेंशन (एचटी) लाइन की 11 और 33 केवीए क्षमता की केबलों का अभाव बना हुआ है। ऐसे में एचटी लाइन की क्षमता वृद्धि और कमजोर लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य प्रभावित हो सकता है। जिले में विद्युत निगम की 33 केवीए की 600 किलोमीटर लाइनें है। वहीं 11 केवीए की 1600 किलोमीटर लाइनें है। अगर किसी हाईटेंशन लाइन में कोई दिक्कतें आती है तो उपभोक्ताओं को अधिक समय तक कटौती झेलनी पड़ेगी। ऐसे में जिले के विद्युत भंडार केंद्र में 33 और 11 केवीए की क्षमता के केबलों का अभाव है। जिले के विद्युत भंडार केंद्र ने गाजियाबाद के विद्युत भंडार केंद्र से 11 केवीए की 10 किलोमीटर और 33 केवीए के 10 किलोमीटर केबल लाइन की मांग की है। ताकि गर्मियों में हाईटेंशन लाइनों को जरुरत के स्थान से बदला जा सके और नई केबल लाइन डाली जा सके। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि गर्मी दस्तक दे चुकी है और विद्युत भंडार केंद्र में हाईटेंशन केबलों का अभाव है, ऐसे में कैसे निर्बाध आपूर्ति दी जा सकेगी।

गाजियाबाद के विद्युत भंडार केंद्र से हाईटेंशन केबलों की मांग की है। उम्मीद है कि जल्द केबल भी मिल लाएगी। ताकि आगामी दिनों में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

-विवेक पटेल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।