Noida Summer Camp Students Showcase Talent in Various Activities समर कैंप में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Summer Camp Students Showcase Talent in Various Activities

समर कैंप में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई

नोएडा में परिषदीय विद्यालयों में आयोजित समर कैंप के चौथे दिन छात्रों ने रंगोली, चित्रकला, योग, नुक्कड़ नाटक और पपेट शो जैसी गतिविधियों में प्रतिभाग किया। पर्यावरण जागरूकता का संदेश भी दिया गया। जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 24 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में बच्चों ने प्रतिभा दिखाई

नोएडा, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में आयोजित समर कैंप के चौथे दिन छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर प्रतिभा दिखाई। बच्चों को रंगोली बनाना, चित्रकला, क्राफ्ट, योग, टंग ट्विस्टर बोलना, मंडला आर्ट, नुक्कड़ नाटक, गायन और वादन, लोकगीत और लोक नृत्य, पपेट शो के माध्यम से कहानी सुनाना, कोडिंग, डॉक्स पर कार्य आदि सिखाए गए। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण जागरुकता का संदेश दिया। जिले के उच्च अधिकारियों ने अलग-अलग ब्लॉक में उपस्थित छात्रों के साथ मिलकर कार्य भी किया। खंड शिक्षा अधिकारी बिसरख चंद्रभूषण प्रसाद ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गिझौड़ में समर कैंप में प्रतिभाग किया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण राकेश कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर में उपस्थित रहे।

एआरपी, एसआरजी, डायट मेंटर ने विभिन्न ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में उपस्थित रहकर समर कैंप के संचालन में सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।