समस्याओं के समाधान के लिए आज प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली सेंचुरियन पार्क टेरेस होम्स के निवासी मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान हैं। वे पार्किंग, पानी, और सुरक्षा समस्याओं को लेकर एनबीसीसी और मेंटेनेंस प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन...

ग्रेटर नोएडा। आम्रपाली सेंचुरियन पार्क टेरेस होम्स एंड ट्रॉपिकल गार्डन के लोग मूलभूत सुविधाएं न मिलने के कारण परेशान हैं। वे शनिवार को एनबीसीसी और मेंटेनेंस प्रबंधन के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे। आरोप है कि सोसाइटी में रहने वाले लोगों को पार्किंग भी अलॉट नहीं की गई है। अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के सेक्रेटरी सूरज ने बताया कि परिसर में करीब 5000 फ्लैट बने हुए हैं, जिनमें 1500 परिवार रहते हैं। इनमें से किसी भी निवासी को अभी तक उनकी पार्किंग अलॉट नहीं की गई है। आरोप है कि करीब 700 पार्किंग गायब है, जिनके बारे में पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं मिलता है। सोसाइटी में गंगा वॉटर सप्लाई शुरू नहीं हुई है। बोरवेल के जरिए लोगों के घरों में पानी पहुंचाया जाता है। वहीं, जिस स्थान पर डिस्पेंसरी बनाई जानी थी, वहां पर एनबीसीसी का ऑफिस बना दिया गया है, जो कि सरासर गलत है। सीपेज, खराब सुरक्षा, दीवारों में दरार सहित अन्य विभिन्न समस्याओं से निवासी जूझ रहे हैं, जिनका समाधान करने के लिए कई बार एनबीसीसी से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। इन सभी समस्याओं से परेशान आकर सभी निवासी शनिवार को सोसाइटी परिसर में एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।