टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिले
रबूपुरा के शांति देवी राजकीय महाविद्यालय में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। स्वामी विवेकानंद डिजी शक्ति योजना के तहत यह वितरण युवाओं को हाईटेक...

रबूपुरा। रबूपुरा कस्बा स्थित शांति देवी राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। स्वामी विवेकानंद डिजी शक्ति योजना के तहत टैबलेट और स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। विधायक ने कहा कि युवाओं को हाईटेक करने के उद्देश्य से टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। इससे पहले जेवर के विधायक ने गांव भाईपुर स्थित प्राचीन नानकेश्वर भोले के मंदिर पर पूजा अर्चना कर ग्रामीणों से जन संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग से मंदिर में 81 लाख रुपए की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ भी कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।