Threats in Murder Case Victim s Family Alleges Intimidation in Greater Noida हत्या के मामले में फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsThreats in Murder Case Victim s Family Alleges Intimidation in Greater Noida

हत्या के मामले में फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी

ग्रेटर नोएडा के लुक्सर गांव में एक युवक विनय की गोली मारकर हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपी पक्ष पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 8 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
हत्या के मामले में फैसला न करने पर जान से मारने की धमकी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। लुक्सर गांव के युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पीड़ित परिवार ने आरोपी पक्ष पर फैसला करने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लुक्सर गांव में 17 अगस्त 2024 को विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव के पांच लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में दो आरोपी हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से छूटकर बाहर आ गए अब इस मामले में विनय के चाचा ने आरोपी पक्ष पर मुकदमे में फैसला करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि एक आरोपी का भाई अपने साथी के साथ उसे गांव में एक कार्यक्रम में मिला। उसने मुकदमे में फैसला करने के लिए कहा और धमकी दी कि फैसला नहीं किया तो विनय की तरह गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है। पीड़ित छतर सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी आशीष और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।