कारोबार को मजबूत करने पर चर्चा होगी
नोएडा, संवाददाता। कॉन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया (कोवे) द्वारा 29 अप्रैल को सेमिनार

नोएडा, संवाददाता। कॉन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया (कोवे) द्वारा 29 अप्रैल को सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें छोटे और मध्यम व्यवसायों को बिना किसी गारंटी के लोन पाने और अपने कारोबार को मजबूत करने के नए मौके दिया जाएगा। संचालक मीतू पुरी ने बताया कि सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय एमएसएमई के राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे उपस्थित रहेंगी। वही, कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के प्रतिष्ठित नाम दिव्या चौहान (एमिटी यूनिवर्सिटी), मंजू गौड़ (गौड़ ग्रुप), ब्लॉसम कोचर (अरोमा मैजिक), अंकिता राज (ग्रीन हाथ), अलका कपूर (मॉडर्न पब्लिक स्कूल), कोमल जैन (सो फ्रेश फार्म्स) एवं डॉ. डीके गुप्ता (फेलिक्स अस्पताल) भी अपने अनुभव साझा करेंगे। रोबार को मजबूत करने के नए मौके देना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।