manager commits suicide in Gurugram after wife found covid-19 positive पत्नी को कोरोना होने से डिप्रेशन में आया मैनेजर, सोसाइटी की बिल्डिंग से कूदकर दी जान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsmanager commits suicide in Gurugram after wife found covid-19 positive

पत्नी को कोरोना होने से डिप्रेशन में आया मैनेजर, सोसाइटी की बिल्डिंग से कूदकर दी जान

गुरुग्राम सेक्टर-37डी  में स्थित रामप्रस्था सोसाइटी में पत्नी के कोरोना संक्रमित होने परेशान पति ने बुधवार सुबह सोसाइटी की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह कुछ गिरने की...

Praveen Sharma गुरुग्राम। हिन्दुस्तान टीम, Wed, 17 June 2020 10:47 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी को कोरोना होने से डिप्रेशन में आया मैनेजर, सोसाइटी की बिल्डिंग से कूदकर दी जान

गुरुग्राम सेक्टर-37डी  में स्थित रामप्रस्था सोसाइटी में पत्नी के कोरोना संक्रमित होने परेशान पति ने बुधवार सुबह सोसाइटी की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह कुछ गिरने की तेज आवाज के बाद ही सोसाइटी के लोगों को इस बारे में पता चला। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, युवक ने सुबह पांच बजे आत्महत्या की। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि मृतक की पत्नी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद से वह कापी परेशान रहने लग गया था और डिप्रेशन में चला गया था। इसके कारण ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि 45 वर्षीय राज गोपालन मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला थे। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में बतौर मैनेजर काम करते थे। कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद हाल ही में उनकी पत्नी निजी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर आई है। बेटा अभी भी क्वारंटाइन में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चिंता: एक दिन में सर्वाधिक नौ की मौत, 205 संक्रमित

गुरुग्राम (का.सं.। गुरुग्राम जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को एक ही दिन में सर्वाधिक नौ संक्रमितों की मौत हो गई।  अब तक एक दिन में होने वाली यह सबसे अधिक मौतें हैं। बीते चार दिनों में कोरोना से 27 मरीज जंग हार चुके हैं। इसके अलावा 205 संक्रमित मरीज भी मिले। 

मृतकों की संख्या अब 46 हो गई है। तेजी से हो रही मौतें इस बात की गवाह बन रही हैं कि छोटी सी भी लापरवाही बरतने पर यह संक्रमण कितना घातक साबित हो सकता है। प्रदेशभर में अब तक 118 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इनमें से 80 पुरुष व 38 महिलाएं थीं। अब तक 39 फीसदी मौतें अकेले गुरुग्राम में हुई हैं।

उधर, मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 205 नए मरीज भी मिले। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3682 पर पहुंच गई है। संक्रमण का ग्राफ अब तेजी से ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है। इस पर नकेल कसना काफी कठिन होता जा रहा है। लॉकडाउन-5 के 15 दिनों में अब तक 2908 लोग कोरोना से संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1721 है, जिनमें से 611 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 1110 मरीजों का घर पर इलाज चल रह है।

365 नमूनों की रिपोर्ट आने का इंतजार

स्वास्थ्य विभाग को अभी 365 संदिग्धों के नमूनों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। इन नमूनों की रिपोर्ट आने पर संक्रमितों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। जिले में अभी तक 19787 संदिग्धों के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 15740 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। मंगलवार को भी 519 संदिग्धों के नमूने जांच के लिए एकत्रित किए गए। इनमें से 324 नमूने स्वास्थ्य विभाग ने और 195 नमूने निजी लैब द्वारा लिए गए।

139 और मरीजों ने कोरोना को दी मात

मंगलवार को कोरोना से जंग लड़ रहे 139 और मरीज इसे मात देकर ठीक हो गए। इनमें मरीजों के दोबारा लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जिले में अब तक 1915 संक्रमित मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। इसी के साथ जिले का रिकवरी रेट (ठीक होने वालों की दर) 52 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि प्रदेश का रिकवरी रेट 45.31 फीसदी है। प्रदेशभर में मिले कुल संक्रमितों में से 3748 मरीज ठीक हो गए हैं।