Two more people from Gurugram confirmed COVID-19 coronavirus patients increased to 6 in district गुरुग्राम के 2 और लोगों में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि, जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 6 , Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsTwo more people from Gurugram confirmed COVID-19 coronavirus patients increased to 6 in district

गुरुग्राम के 2 और लोगों में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि, जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 6

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में दो संदिग्धों की प्रांरभिक जांच रिपोर्ट में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।...

Praveen Sharma गुरुग्राम। हिन्दुस्तान टीम , Sat, 21 March 2020 11:46 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम के 2 और लोगों में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि, जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 6

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में दो संदिग्धों की प्रांरभिक जांच रिपोर्ट में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इन छह मरीजों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष हैं। 

पानीपत पहुंचा कोरोनावायरस

हरियाणा में कोरोनावायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर छह हो चुकी है। फरीदाबाद और पानीपत में कोरोनावायरस के नए रोगी सामने आए हैं। पानीपत में एक 21 वर्षीय युवक कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। यह युवक हाल ही में इंग्लैंड की यात्रा कर स्वदेश लौटा है। वहीं, फरीदाबाद में स्पेन से लौटे एक 52 साल के व्यक्ति में कोरोनावायरस के होने की पुष्टि हुई है। इनके अलावा गुरुग्राम के चार अन्य व्यक्तियों में भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। यह सभी लोग हाल ही में विदेश यात्रा करके भारत लौटे थे। 

स्वास्थ्य विभाग में सावधानी बरतते हुए कोरोनावायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए इन लोगों के परिजनों को आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं ऐसे लोगों की भी जांच और उन्हें बाकी समाज से अलग रखा जा रहा है, जिनके संपर्क में पिछले दिनों कोरोना के ये रोगी आए हैं।

हरियाणा के अलग-अलग अस्पतालों में अभी तक 64 व्यक्तियों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 32 को पूरी तरह स्वस्थ पाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 

हरियाणा में कोरोनावायरस के संदेह में 6,076 लोगों को निगरानी में रखा गया है। बड़ी संख्या में लोगों को घरों में अन्य लोगों से अलग-थलग रहने की सलाह दी गई है। हरियाणा सरकार के मुताबिक, 6,012 व्यक्ति अपने-अपने घरों में आइसोलेशन की स्थिति में रह रहे हैं। अभी तक कुल 156 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। जांच के लिए भेजे गए सैंपल में से 87 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। छह व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 65 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 

हरियाणा में सबसे अधिक सतर्कता गुरुग्राम में बरती जा रही है, जहां अभी तक कोरोनावायरस के 4 रोगी सामने आ चुके हैं। यहां सभी जिम, स्वीमिंग पूल, नाइट क्लब इत्यादि बंद करवाए जा चुके हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने गुरुग्राम में एक साथ 5 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर भी रोक लगा दी है। 

हरियाणा में धारा 144 लागू

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में आगामी 31 मार्च तक सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल, नाइट क्लब आदि बंद रहेंगे। इसके अलावा सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 20 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 20 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते। गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगाई गई धारा 144 के अंतर्गत केवल 5 लोग ही एक बारी में एक स्थान पर एकत्र हो सकते हैं। यदि इससे अधिक लोग किसी सार्वजनिक स्थान पर एकत्र होते हैं, तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा सकती है।

गुरुग्राम में एक 22 साल की युवती 14 मार्च को लंदन से दिल्ली लौटी थी। गुरुग्राम की रहने वाली इस महिला को गले में दर्द और खांसी की शिकायत थी। 16 मार्च को गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में जांच के लिए महिला के सैंपल लिए गए। 19 मार्च को आई जांच रिपोर्ट में लंदन से लौटी इस महिला को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। यह महिला 14 मार्च से ही सरकारी निगरानी में अन्य लोगों से अलग रह रही है। 

गुरुग्राम में चौथा मामला एक 42 वर्षीय व्यक्ति का सामने आया है। यह व्यक्ति 7 मार्च को लंदन से लौटा था। 9 मार्च की सुबह इस व्यक्ति को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब इसके कोरोनावायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। हरियाणा सरकार के मुताबिक, लंदन से लौटे इस व्यक्ति के संपर्क में आठ अन्य व्यक्ति भी आए थे। इन सभी व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है और जांच के लिए सभी के सैंपल प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। 

अनिल विज ने लोगों से हाथ ना मिलाने की अपील करते हुए कहा कि हाथ जोड़कर अभिवादन करो, हाथ मत मिलाओ, कोरोना जैसी बीमारियां घर मत लाओ। अपने आप को व परिवार को बचाओ।

देश में 258 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गई। इन 258 लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं। इन विदेशी नागरिकों में 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन के तथा कनाडा, इंडोनेशिया एवं सिंगापुर का एक-एक नागरिक है।

इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस समय भारत में अब तक 231 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं।

इसके अलावा 23 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या वे देश से बाहर चले गए हैं और चार लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के अभी तक 26 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी नागरिक है। उत्तर प्रदेश में 24 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें एक विदेशी नागरिक है। महाराष्ट्र में शनिवार तक मामलों की संख्या बढ़कर 63 पहुंच गई, जबकि केरल में 40 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें सात विदेशी नागरिक हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 15 मरीज हैं लद्दाख में अभी तक 13 और जम्मू-कश्मीर में चार लोग इससे संक्रमित हैं। तेलंगाना में संक्रमण के 19 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 11 विदेशी हैं। राजस्थान में 17 मामले सामने आए हैं जिनमें दो विदेशी नागरिक है। गुजरात में अभी तक सात मामले सामने आ चुके हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में तीन -तीन मामले दर्ज किए गए हैं। ओडिशा और पंजाब में दो-दो तथा पुडुचेरी, छत्तीसगढ़ एवं चंडीगढ़ में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 17 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जिनमें 14 लोग विदेशी नागरिक हैं।