'दोस्तों' ने दी दगा, किशोरी को अगवा कर कब्रिस्तान में किया दुष्कर्म; गाजियाबाद में शर्मनाक घटना
गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के एक गांव में बुलेट बाइक सवार दो युवकों द्वारा किशोरी को अगवा कर कब्रिस्तान में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के निवाड़ी थानाक्षेत्र के एक गांव में बुलेट बाइक सवार दो युवकों द्वारा किशोरी को अगवा कर कब्रिस्तान में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोरी की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, फरार दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार, मोदीनगर के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी को बुलेट सवार दो युवकों ने अगवा कर लिया। इसके बाद किशोरी को कब्रिस्तान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी किशोरी को वहीं छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई।
इसके बाद पीड़िता के पिता ने निवाड़ी थाने में दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि एक आरोपी इसराइल निवासी गांव बसौद थाना सिघावली जिला बागपत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी अशरफ से पीड़िता फोन पर बात करती थी। मैं भी अशरफ से पीड़िता को मोबाइल नंबर लेकर फोन करने लगा। इसी बीच हम किशोरी के गांव पहुंच गए और उसे कब्रिस्तान ले जाकर दुष्कर्म किया। एसीपी ने बताया कि पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट करने का आरोप
वहीं, मैट्रिमोनियल साइट के जरिये युवक के संपर्क में आई झारखंड की युवती ने छत्तीसगढ़ के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर नोएडा पुलिस ने थाना फेज-तीन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि झारखंड की एक युवती ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का कहना है कि एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिये नवंबर 2024 में छत्तीसगढ़ निवासी इशांक नामक युवक के संपर्क में आई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। शादी करने से पहले युवक ने उसे नोएडा के सेक्टर-70 स्थित एक होटल में मिलने बुलाया। युवती का आरोप है कि वह 20 मार्च को वह नोएडा आई और आरोपी ने उसे कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता का कहना है कि वह किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी और पुलिस को सूचना दी।