Trump said for the third time today, he stopped the Indo Pak war, Atishi asked 5 questions to Modi 'आज तीसरी बार ट्रंप बोले, भारत-पाक का युद्ध रुकवाया'- आतिशी ने पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsTrump said for the third time today, he stopped the Indo Pak war, Atishi asked 5 questions to Modi

'आज तीसरी बार ट्रंप बोले, भारत-पाक का युद्ध रुकवाया'- आतिशी ने पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल

आज आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम रहीं आतिशी ने सीजफायर और अमेरिकी मध्यस्थता द्वारा दी गई कथित व्यापारिक धमकी का मुद्दा फिर उठाया। उन्होंने अपने एक्स पर लिखते हुए पीएम मोदी से सवाल भी पूछे।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 May 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
'आज तीसरी बार ट्रंप बोले, भारत-पाक का युद्ध रुकवाया'- आतिशी ने पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल

भारत-पाक सीमा पर तनातनी के बाद सीजफायर का ऐलान हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मध्यस्थता करने के कई बयान दिए गए, हालांकि भारतीय नेतृत्व इसको नकारता रहा। आज आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम रहीं आतिशी ने सीजफायर और अमेरिकी मध्यस्थता द्वारा दी गई कथित व्यापारिक धमकी का मुद्दा फिर उठाया। उन्होंने अपने एक्स पर लिखते हुए पीएम मोदी से सवाल भी पूछे।

दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने अपने एक्स अकाउंट पर किए गए ट्वीट में लिखा- आज तीसरी बार अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा की उन्होंने भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया। व्यापार रोकने की धमकी से ceasefire करवाया। इसके बाद आतिशी ने पीएम मोदी से एक-एक कर पांच सवाल पूछे। इस ट्वीट के साथ आतिशी ने डोनाल्ड ट्रंप की एक वीडियो भी साझा की।

ये भी पढ़ें:फंदे पर झूलता मिला पिता, पत्नी और 2 बच्चे फर्श पर पड़े मिले; चार मौत से हड़कंप
ये भी पढ़ें:झगड़े के बाद हत्या: दिल्ली के तिलक नगर में 40 साल के व्यक्ति की पीट-पीटकर जान ली

आतिशी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए लिखा- अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जवाब देना होगा। इसके बाद उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा-

1- क्या अमरीका ने सीजफायर करवाया?

2- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना पाकिस्तान को बुरी तरह से कुचल रही थी, तो सीजफायर क्यों हुआ?

3- सीजफायर की घोषणा अमरीकी राष्ट्रपति ने क्यों की?

4- क्या सीजफायर से पहले पहलगाम हमला करने वाले आतंकवादी मारे गए या भारतीय हिरासत में आ गए?

5- क्या अमरीका से व्यापार हमारे बहन-बेटियों के सिंदूर से ज़्यादा क़ीमती है?

आतिशी द्वारा शेयर की गई वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर भारत और पाक के बीच सीजफायर कराने का दावा करते हुए पाए जाते हैं। कहते हुए पाए जाते हैं कि हमारे एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा के बीच ऐतिहासिक सीजफायर को सफलतापूर्वक कराया। इस युद्ध और आशंकित न्यूक्लियर वॉर को टालने के लिए ट्रंप द्वारा व्यापार को शर्त के तौर पर दोनों देशों के बीच इस्तेमाल करने की बात कही गई है। वीडियो सउदी-यूएस इन्वेस्टमेंट फोरम 2025 की है।