What Is Colour Coded Fuel Sticker become mandatory to be put on vehicles in Delhi क्या है कलर कोडेड स्टीकर जो दिल्ली की गाड़ियों पर लगाना हुआ अनिवार्य; कैसे करें अप्लाई, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़What Is Colour Coded Fuel Sticker become mandatory to be put on vehicles in Delhi

क्या है कलर कोडेड स्टीकर जो दिल्ली की गाड़ियों पर लगाना हुआ अनिवार्य; कैसे करें अप्लाई

  • पब्लिक नोटिस के अनुसार, दिल्ली की गाड़ियों पर अगर स्टीकर नहीं लगाया गया तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। ये स्टिकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) का हिस्सा हैं,

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
क्या है कलर कोडेड स्टीकर जो दिल्ली की गाड़ियों पर लगाना हुआ अनिवार्य; कैसे करें अप्लाई

दिल्ली के लोगों को अपनी गाड़ियों पर एक और स्टीकर लगाना जरूरी हो गया है। अगर गाड़ी पर ये स्टीकर नहीं हुआ तो उन्हें फाइन भी लग सकता है। इस स्टीकर के जरिए गाड़ी में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल के बारे में पता चलेगा। यह स्टीकर नई और पुरानी, दोनों गाड़ियों पर लगाना जरूरी है। इस नियम को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के मकसद से लगाया गया है। इसके जरिए अधिकारियों को एक नजर में ये पता चल सकेगा कि गाड़ी किस फ्यूल पर चल रही है।

पब्लिक नोटिस के अनुसार, नियमों का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। ये स्टिकर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) का हिस्सा हैं, जिसे 2012-13 में पेश किया गया था और 2019 तक सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया था। मोटर व्हीकल (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) ऑर्डर 2018 वाहन के विंडशील्ड पर रंग-कोडित स्टिकर/तीसरा पंजीकरण चिह्न प्रदर्शित करने के लिए है। रविवार को विभाग द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि आदेश का पालन न करने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 192(1) के प्रावधान भी लागू होंगे।

नोटिस में आगे कहा गया है, गाड़ी के मालिकों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने की सलाह दी जाती है। नियमों के अनुसार, डीजल वाहनों के लिए रंग-कोडित स्टिकर नारंगी हैं, पेट्रोल और सीएनजी वाहनों के लिए यह हल्का नीला और अन्य सभी वाहनों के लिए ग्रे है। आदेश का पालन नहीं करने वाले वाहन मालिकों को प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्र नहीं मिलेगा।

कैसे करें अप्लाई?

इस स्टीकर को लगाने के लि ए BookMyHSRP पर दिल्ली परिवहन विभाग के पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी दर्ज करनी होगी जिसमें आपके RC कार्ड पर मौजूद चेसिस और इंजन नंबर शामिल हैं। अगर आपके पास पहले से ही HSRP प्लेट हैं, तो आप को सिर्फ कलर स्टिकर चुनना होगा। अगर आप अपनी प्लेट भी बदल रहे हैं, तो उसके लिए एक अलग ऑप्शन है। इसके बाद अपना पसंदीदा फ़िटमेंट लोकेशन और समय स्लॉट चुननेल के बाद अपना फ़ोन नंबर OTP से सत्यापित करें और भुगतान करें। इसके बाद आपको एक पुष्टिकरण SMS और रसीद भेजी जाएगी।

पीटीआई से इनपुट