दिल्ली की CM रेखा गुप्ता किसे मानती हैं अपना आदर्श; मुख्यमंत्री की पसंदीदा फिल्म कौन? बताई वजह
- सीएम रेखा ने किसे अपना आदर्श बताया और सीएम बनने के बाद की कहानी कैसे एक फिल्म से जुड़ी है, जिसे रेखा गुप्ता बेहद पसंद करती हैं।

दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाकर राजधानी की कमान महिला के हाथों में थमाई है। सीएम बनने के पीछे और बाद की कहानी बताते हुए रेखा गु्प्ता ने अपनी पसंद और आदर्श के बारे में भी खुलकर बात की। जानिए उन्होंने किसे अपना आदर्श बताया और सीएम बनने के बाद की कहानी कैसे एक फिल्म से जुड़ी है, जिसे रेखा गुप्ता बेहद पसंद करती हैं।
सीएम रेखा गुप्ता ने किसे बताया अपना आदर्श?
सीएम रेखा ने एक न्यूज इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी के काम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'ही इज़ अ आइडियल'(वह एक आदर्श हैं।)। उनको फॉलो करना, उनके जैसा बनना है। रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी का कोई कंपैरिजन(तुलना) नहीं है। ही इज़ दी टॉप ऑफ दि वर्ड।
पीएम मोदी के अलावा भी गिनाए कई नाम
सीएम रेखा ने पीएम मोदी के अलावा भी कई नेताओं के नाम लिए, जिन्हें उन्होंने अपना आदर्श बताया। मैं नितिन गडकरी जी की सिंपलीसिटी देखकर उन्हें अपना आदर्श मानती हूं। सुषमा स्वराज जी को अपना आदर्श मानती हूं। अरुण जेटली जी को भी अपना आदर्श मानती हूं। मेरे बहुत से आदर्श हैं। जी करता है कि सबका अच्छा-अच्छा हिस्सा मैं ले लूं।
सीएम रेखा ने की जमकर तारीफ
उनका काम करने का तरीका, उनका विजन, उनकी क्षमता सब बेहतरीन हैं। सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने इतने लंबे कार्यकाल के दौरान एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली। मैं अक्सर उन्हें देखती हूं कि बैठे हैं, बातचीत कर रहे हैं, किसी स्टेज पर हैं तो कभी उनके चेहरे पर उबासी नहीं देखते। कभी उनके चेहरे पर नींद नहीं देखते। वह आदर्श हैं।
सीएम रेखा की पसंदीदा फिल्म कौन?
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक न्यूज इंटरव्यू के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले तो ऐसा लग रहा था कि मानो कोई 'नायक मूवी' चल रही है। लेकिन, अब एहसास होना शुरू हो गया है। क्योंकि, अब ये मूवी खत्म नहीं हो रही है। अब ऐसा लग रहा है कि ये रियल स्टोरी चल रही है। सीएम ने कहा कि मुझे ये फिल्म पसंद है।
फिल्म पसंद होने की बताई वजह
मुझे पूरी फिल्म याद है। इसका एक-एक लाइन और शब्द याद है। ये मूवी उस समय की दिल में और दिमाग में घुसने वाली मूवी थी। क्योंकि जो लोग कुछ सोसाइटी के लिए कुछ करना चाहते थे, उनके लिए प्रेरणा थी। आपको बता दें कि नायक एक राजनीतिक एक्शन फिल्म है। इसका मुख्य किरदार अनिल कपूर एक दिन का मुख्यमंत्री बनकर शहर में बड़े और सकारात्मक बदलाव करता है।