Woman ASI arrested of Haryana Police by vigilance department in palwal taking bribe in dowry case हरियाणा के पलवल में महिला थाने की ASI गिरफ्तार, दहेज के केस से नाम हटाने को मांग रही थी रिश्वत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Woman ASI arrested of Haryana Police by vigilance department in palwal taking bribe in dowry case

हरियाणा के पलवल में महिला थाने की ASI गिरफ्तार, दहेज के केस से नाम हटाने को मांग रही थी रिश्वत

फरीदाबाद से सटे हरियाणा के ही पलवल जिले में विजिलेंस की टीम ने महिला थाना में तैनात एएसआई को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, पलवल। हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 08:26 AM
share Share
Follow Us on
हरियाणा के पलवल में महिला थाने की ASI गिरफ्तार, दहेज के केस से नाम हटाने को मांग रही थी रिश्वत

फरीदाबाद से सटे हरियाणा के ही पलवल जिले में विजिलेंस की टीम ने महिला थाना में तैनात एएसआई को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोप है कि महिला एएसआई दहेज के मामले में आरोपियों के नाम निकालने की एवज में यह रिश्वत मांग रही थी।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कमरावली गांव के सरपंच प्रतिनिधि मनोज बैंसला ने बताया कि हिसार के रहने वाले उसके साथी सरपंच बनवारी के साले रोहतास ने होडल की रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था। वर्ष 2024 में शादी के बाद युवती ने रोहतास के खिलाफ महिला थाना पलवल में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में रोहतास के अलावा उसके माता-पिता, भाई-बहन समेत अन्य भी नामजद थे।

महिला थाना में तैनात एएसआई जगवती इस मामले में जांच अधिकारी थी। रोहताश उसके दोस्त बनवारी का साला था, इसलिए उसने इस मामले में उनकी पैरवी की।

मनोज बैंसला के अनुसार, जब वह रोहतास के परिवार की पैरवी करने महिला थाना गए तो जगवती ने रोहताश को छोड़कर अन्य लोगों के नाम इस मुकदमे से निकलवाने की एवज में एक लाख रुपए की मांग की। उसने यह रुपये बीती 13 फरवरी को जगवती को दे दिए, लेकिन इसके बाद जगवती ने 50 हजार रुपयों की और मांग की।

दहेज मामले में 20 हजार रुपये मांगे

एएसआई जगवती ने दहेज मामले में आरोपियों के नाम निकालने की एवज में महिला थाना प्रभारी के नाम पर यह रुपये मांगे। जगवती द्वारा बार-बार रुपयों की मांग से परेशान होकर उसने इसकी शिकायत विजिलेंस में कर दी। इसके बाद जगवती को शुक्रवार को 20 हजार रुपये देना तय हुआ। उसने शहर के रसूलपुर चौक पर जगवती को 20 हजार दे दिए और विजिलेंस टीम को इशारा कर दिया। जगवती को विजिलेंस टीम की भनक लग गई और उसने अपनी कार को अलावलपुर चौक की तरफ दौड़ा दिया। टीम ने घेराबंदी कर जगवती को अलावलपुर चौक से 20 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।