Ashok gehlot raised the issue of adarsh credit society scam, appealed to pm and cm अशोक गहलोत ने फिर उठाया सोसाइटी स्कैम का मुद्दा; हजारों करोड़ के घोटाले की कहानी क्या?, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ashok gehlot raised the issue of adarsh credit society scam, appealed to pm and cm

अशोक गहलोत ने फिर उठाया सोसाइटी स्कैम का मुद्दा; हजारों करोड़ के घोटाले की कहानी क्या?

  • उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद इसकी जांच रुक गई है। जानिए क्या है आदर्श क्रेडिट सोसायटी स्कैम से जुड़ा मामला और गहलोत ने क्या कहा है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 30 March 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
अशोक गहलोत ने फिर उठाया सोसाइटी स्कैम का मुद्दा; हजारों करोड़ के घोटाले की कहानी क्या?

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोसाइटी स्कैम से जुड़े मामले में देश के प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल से आग्रह किया है कि मामले का संज्ञान लें और पीड़ितों को न्याय दिलाएं। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद इसकी जांच रुक गई है। यह मामला हजारों करोड़ से अधिक की ठगी से जुड़ा है, जो आदर्श क्रेडिट सोसायटी स्कैम के नाम से जाना जाता है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

14 हजार करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला

आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ जयपुर में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि इसने निवेशकों से करोड़ों रुपये का निवेश कराके धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। इसमें निवेशकों को इन्वेस्टमेंट के बदले तीन बॉन्ड दिए गए थे। लोगों को तय समय पर लाभांश और जमा की गई रकम वापस करने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा कभी हुआ ही नहीं। इसमें करीब 20 लाख लोगों ने 14 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया था। इस सोसायटी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी शाखाएं खोलकर लोगों को अपने से जोड़ा था।

ये भी पढ़ें:7 चरणों में कैसे बना आज का राजस्थान? जानिए रियासतों के विलय की कहानी

गहलोत ने जांच पर लगाए आरोप

अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ने राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में आमजन से ठगी की एवं उनकी मेहनत की कमाई को लूटा है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस लूट की कमाई से अर्जित की गई कई संपत्तियों को अटैच किया जिससे कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर निवेशकों को उनकी राशि लौटाई जा सके।

भाजपा नेता और अधिकारी कर रहे अन्याय

ऐसा जानकारी में आया है कि 8 अप्रैल 2019 को आदर्श सोसायटी की संपति अटैच करने के बाद 2024 एवं 2025 में बिना ED की अनुमति से सिरोही के अधिकारियों ने कई जमीनों का नामांतरण (लिक्विडेटर ) के नाम पर खोल दिया। इसके अलावा लगभग 22 बीघा जमीन को पिछले दिनों बाजार दर से एक चौथाई कीमत पर नीलाम कर दिया गया। यह दिखाता है कि भाजपा के नेता एवं राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर निवेशकों के साथ अन्याय कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान: सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान 2 महिलाओं की मौत; जमकर मचा बवाल

भाजपा सरकार में जांच थम सी गई

इसी प्रकार, राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद संजीवनी सोसाइटी मामले की जांच भी लगभग रुक सी गई है और कई आरोपियों को SOG अब आरोपी ही नहीं मान रही है।

अशोक गहलोत ने PM-CM से की विनती

मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल से आग्रह करता हूं कि आदर्श सोसाइटी के मामले में की जा रहीं इन वित्तीय अनियमितताओं पर संज्ञान लें एवं राजस्थान में आदर्श, संजीवनी जैसी सोसाइटियों के पीड़ितों को न्याय दिलवाने की कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में लुढ़का पारा! 2-3 अप्रैल को बारिश के आसार; कहां जारी हुआ येलो अलर्ट?