CBSE 12th Board Exam Result 2025, Khushi Shekhawat got second place in the country सीकर की खुशी शेखावत ने लहराया परचम; CBSE 12th बोर्ड परीक्षा में पाया देश में दूसरा स्थान, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़CBSE 12th Board Exam Result 2025, Khushi Shekhawat got second place in the country

सीकर की खुशी शेखावत ने लहराया परचम; CBSE 12th बोर्ड परीक्षा में पाया देश में दूसरा स्थान

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। साल 2025 की इस परीक्षा में राजस्थान के सीकर की खुशी शेखावत ने परचम लहराते हुए देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 99.80 फीसदी नंबर हांसिल किए हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, सीकरTue, 13 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
सीकर की खुशी शेखावत ने लहराया परचम; CBSE 12th बोर्ड परीक्षा में पाया देश में दूसरा स्थान

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है। इस साल देशभर के 16 रीजन में कुल मिलाकर लगभग 44 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। साल 2025 की इस परीक्षा में राजस्थान के सीकर की खुशी शेखावत ने परचम लहराते हुए 12 की बोर्ड परीक्षा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 12 वीं बोर्ड में 99.80 फीसदी नंबर हांसिल करते हुए 500 में से कुल 499 अंक हांसिल किए हैं।

सीकर के लक्ष्मणगढ़ की रहने वाली खुशी शेखावत ने सीकर के सीबीएसई इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रिंस एकेडमी से अपना स्कूल किया है। खुशी ने 500 में से 499 अंक हासिल करते हुए 99.80 फीसदी के साथ देश में दूसरा स्थान पाया है। उनके 4 विषय में 100 में से पूरे 100 नंबर आए हैं। हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्राफी और पेंटिंग।

खुशी के पिता दिलीप सिंह शेखावत भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं। उनकी माता संजु कंवर गृहिणी हैं। बताया गया कि खुशी ने अपनी नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई प्रिंस एकेडमी से ही की है। परिवार मूल रूप से धोलाड़, लक्ष्मणगढ़ सीकर का रहने वाला है। खुशी ने बताया कि वो आने वाले दिनों में भारतीय प्रशासनिक सेवा को ज्वाइन करना चाहती हैं।

खुशी शेखावत ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ मोबाइल और यूट्यूब जैसे संसाधनों का भी संतुलित इस्तेमाल किया, लेकिन कभी भी अपनी नियमित पढ़ाई से समझौता नहीं किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय आत्मविश्वास, समय प्रबंधन और संतुलित दिनचर्या को दिया।

खबर अपडेट हो रही है...