Flood like situation in Jaisalmer, More than 50 houses submerged, Know where so much water came from जैसलमेर में बने बाढ़ जैसे हालात! 50 से ज्यादा घर डूबे; जानिए कहां से आया इतना पानी?, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Flood like situation in Jaisalmer, More than 50 houses submerged, Know where so much water came from

जैसलमेर में बने बाढ़ जैसे हालात! 50 से ज्यादा घर डूबे; जानिए कहां से आया इतना पानी?

  • बस्ती के करीब 50 से ज्यादा घरों में चार से पांच फीट पानी भर गया। रेतीले इलाके में इतनी ज्यादा मात्रा में पानी आने की खबर से हर कोई हैरान है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जैसलमेरMon, 17 Feb 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
जैसलमेर में बने बाढ़ जैसे हालात! 50 से ज्यादा घर डूबे; जानिए कहां से आया इतना पानी?

राजस्थान के जैसलमेर में अचानक पानी आ जाने से बाढ़ जैसे हालात बनने की खबर सामने आई है। यहां जमीन से पानी की इतनी तेज धारा निकली कि नई बस्ती के करीब 50 से ज्यादा घरों में चार से पांच फीट पानी भर गया। रेतीले इलाके में इतनी ज्यादा मात्रा में पानी आने की खबर से हर कोई हैरान है। जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया। जानिए क्या है पूरा मामला।

जमीन से पानी की इतनी तेज धारा निकलने की वजह है, 60 इंच मोटी पाइपलाइन का फटना। यह पाइपलाइन रामदेवरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नई बस्ती के पास है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इस पाइपलाइन के जरिए चार शहर पोकरण, बालोतरा, सिवाना और नाचना के 550 गांवों को पानी की आपूर्ती की जाने वाली है। अचानक फटी पाइपलाइन की वजह से बस्ती के घरों में करीब 405 पीट पानी भर गया है। पानी भरने की वजह से सड़क, बिजली के खंबे क्षतिग्रस्त भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में आज से 3 दिन बारिश के आसार, येलो अलर्ट भी जारी; जानिए लोकेशन और डेट

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते दो महीने से पाइपलाइन में लीकेज की समस्या थी। कई बार नहर विभाग के अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गई मगर कोई समाधान ना निकलता दिखा। लोगों ने बताया कि नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से खतरे की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसके साथ ही पानी की समस्या के समाधान पर भी काम किया जा रहा है। टीम यातायात को डायवर्ट करके पानी की समस्या के समाधान में जुट गई।

ये भी पढ़ें:राजस्थान: सरपंच और VDO ने मिलकर किया कांड; जानिए कैसे हुआ 1.28 करोड़ का घोटाला