6 फेरे ले लिए, एक फोन आया और दूल्हे ने नहीं लिया 7वां फेरा, लड़कीवालों ने बनाया बंधक; किसका कॉल
राजस्थान में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। दूल्हा-दुल्हन खुशी-खुशी शादी के फेरे ले रहे थे। छह फेरे पूरे हो चुके थे। इसी बीच दूल्हे के मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन पर बात करने के बाद दूल्हे ने सातवां फेरा लेने से इनकार कर दिया। दूल्हे के इस हरकत से लड़की वाले हक्के-बक्के रह गए।

राजस्थान में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। दूल्हा-दुल्हन खुशी-खुशी शादी के फेरे ले रहे थे। छह फेरे पूरे हो चुके थे। इसी बीच दूल्हे के मोबाइल पर किसी का फोन आया। फोन पर बात करने के बाद दूल्हे ने सातवां फेरा लेने से इनकार कर दिया। दूल्हे के इस हरकत से लड़की वाले हक्के-बक्के रह गए। तमाम कोशिशों के बावजूद जब दूल्हा सातवें फेरे के लिए तैयार नहीं हुआ तो लड़कीवालों ने दूल्हा सहित उसके परिवार वालों को बंधक बना लिया।
राजस्थान के करौली जिले में एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया जब दूल्हे ने सातवां फेरा लेने से इनकार कर दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, नादौती तहसील में जोड़े ने सात फेरों में से छह पूरा कर लिया था। सातवें फेरे से ठीक पहले दूल्हे को कथित तौर पर एक फोन आया। उसके बाद दूल्हे ने अंतिम फेरा लेने से इनकार कर दिया, जिससे शादी रुक गई।
दूल्हे के इस अप्रत्याशित व्यवहार से स्तब्ध दुल्हन के परिवार ने दूल्हे, उसके पिता और उसके कई रिश्तेदारों को बंधक बना लिया। माहौल को बिगड़ता देख पुलिस को बुलाया गया। नादौती थाने के प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए हैं। न तो दुल्हन का परिवार और न ही दूल्हे के परिवार ने कोई शिकायत दर्ज कराया है। मामले को स्थानीय स्तर पर ही निपटाया जा रहा है।
इस बीच घटना को लेकर पंचायत बुलाया गया। पंचायत (ग्राम परिषद) का नेतृत्व समुदाय के एक बुजुर्ग पंच कर रहे हैं। पंचायत मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी है। दुल्हन के परिवार का दावा है कि उन्होंने शादी की तैयारियों पर करीब 56 लाख रुपए खर्च किए हैं। पंचायत अब इस बात पर चर्चा कर रही है कि क्या दूल्हे पक्ष को पैसे लौटाने चाहिए, खासकर तब जब शादी आखिरी समय में रद्द कर दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि दूल्हे को एक लड़की का फोन आया था और उसके बाद उसने अचानक शादी रोक दी। पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।