Jaipur Chaos after Tejaji Maharaj statue vandalised angry crowd blocks Tonk road जयपुर में तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने पर हंगामा, गुस्साए भीड़ ने टोंक रोड किया जाम, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaipur Chaos after Tejaji Maharaj statue vandalised angry crowd blocks Tonk road

जयपुर में तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने पर हंगामा, गुस्साए भीड़ ने टोंक रोड किया जाम

  • असमाजित तत्वों ने वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ दी जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने सड़के जाम कर दी। वहीं भी़ड़ को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तौनात कर दिया गया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 29 March 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर में तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने पर हंगामा, गुस्साए भीड़ ने टोंक रोड किया जाम

राजस्थान के जयपुर में भारी बवाल मचा हुआ है। यहां तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ने पर लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ये हंगामा इतना बढ़ गया है कि गुस्साए लोगों ने टोंक रोड को जाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक असमाजित तत्वों ने वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति तोड़ दी जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने सड़के जाम कर दी। वहीं भीड़ को काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तौनात कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक मूर्ति तोड़ने को लेकर गुस्साई भीड़ सुबह से प्रदर्शन कर रही है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है। बता दें, मूर्ती तोड़ने की ये घटना सांगानेर क्षेत्र के प्रतापनगर सेक्टर-3 की बताई जा रही है।

उधर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी घटना की निंदा की है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, जयपुर में प्रताप नगर के सेक्टर 3 में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने की जानकारी संज्ञान में आई।

उन्होंने कहा, मैने जयपुर पुलिस कमिश्नर से मूर्ति को तोड़ने वाले बदमाशों का शीघ्रता से पता लगाकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने के संदर्भ में बात की है। बेनीवाल ने कहा, असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी हरकत करना जन -आस्था के साथ खिलवाड़ है,लाखों -करोड़ों लोगों की आस्था तेजाजी में है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

वहीं राजस्थान के मंत्री सुमित गोदारा ने कहा, मैं इस घटना की निंदा करता हूं। कुछ असामाजिक तत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।