Jaipur hit and run case news bjp mla balmukund promised to bulldoze accused house and sentenced for death बुलडोजर चलेगा,फांसी भी दिलवाएंगे; जयपुर हिट एंड रन केस पर बोले BJP विधायक बालमुकुंद, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaipur hit and run case news bjp mla balmukund promised to bulldoze accused house and sentenced for death

बुलडोजर चलेगा,फांसी भी दिलवाएंगे; जयपुर हिट एंड रन केस पर बोले BJP विधायक बालमुकुंद

  • जयपुर के नाहरगढ़ हिट एंड रन मामले पर आज पूरे शहर में आक्रोश है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के साथ स्थानीय लोग भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों की मांग है कि मृतकों के परिवारजनों की सरकार आर्थिक और सरकारी नौकरी देकर सहायता करे।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
बुलडोजर चलेगा,फांसी भी दिलवाएंगे; जयपुर हिट एंड रन केस पर बोले BJP विधायक बालमुकुंद

जयपुर के नाहरगढ़ हिट एंड रन मामले पर आज पूरे शहर में आक्रोश है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के साथ स्थानीय लोग भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों की मांग है कि मृतकों के परिवारजनों की सरकार आर्थिक और सरकारी नौकरी देकर सहायता करे। इस बीच बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने पीड़ितजनों को यह भरोसा दिया है कि आरोपी उस्मान को फांसी दिलवाने के साथ उसके घर पर बुलडोजर भी चलवाया जाएगा।

जयपुर में विरोध प्रदर्शन के बीच पहुंचे बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि आरोपी उस्मान हसन ने यह जानबूझकर किया है। वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है और उसे फांसी दी जानी चाहिए। मुझे अपनी सरकार,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर पूरा भरोसा है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलेगा और साथ ही,जिन लोगों ने यह दुर्घटना की है,उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। आरोपी अमीन कागजी (कांग्रेस विधायक) का कार्यकर्ता है और वह उसे बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम उसे भागने नहीं देंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे फांसी दी जाए।

जयपुर में एक कल शाम एक एसयूवी कार ने कई पैदल चलने वालों और वाहनों को टक्कर मार दी थी,जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हुए थे। 6 घायलों में 3 को डिस्चार्ज कर दिया गया है, बाकी 3 का इलाज चल रहा है। मृतकों में 2 की अस्पताल पहुंचते ही और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद से पीड़ित परिजन गुस्से में हैं। आरोपी का नाम उस्मान है।