3 मिनट, 3 बदमाश और 70 लाख;जयपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर लूट,मची सनसनी
- घटना जुगल बाजार स्थित रत्नेश्वरी ज्वेलर्स की है,जहां शाम करीब 6:54 बजे तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और महज तीन मिनट में करीब 70 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए।

जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में कल शाम अचानक सनसनी फैल गई। तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते हुए लाखों की लूट को अंजाम दिया। घटना जुगल बाजार स्थित रत्नेश्वरी ज्वेलर्स की है,जहां शाम करीब 6:54 बजे तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और महज तीन मिनट में करीब 70 लाख रुपए की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों और दुकान मालिक मनमोहन बागड़ा के अनुसार,तीनों बदमाश चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे और उनके हाथों में हथियार थे। जैसे ही वो दुकान में दाखिल हुए, उन्होंने धमाके के साथ शीशा तोड़ा और फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कर्मचारियों को शोकेस के गहने बैग में भरने को मजबूर किया। एक बदमाश खुद कांच तोड़कर ज्वेलरी लूटता रहा,जबकि बाकी दो पूरे समय फायरिंग की धमकी देते रहे।
घटना के वक्त दुकान में मौजूद ग्राहक और कर्मचारी बुरी तरह सहम गए। लूट के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर बाजार से फरार हो गए। भागते समय उन्होंने हवा में फायरिंग की और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,देसी बम भी फेंके ताकि कोई उनका पीछा न कर सके। हालांकि,पुलिस ने बम फेंकने की पुष्टि नहीं की है।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय व्यापारियों ने घटना के विरोध में मौके पर एकत्र होकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बगरू एसीबी प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि मौके से मिले सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान का प्रयास जारी है।
फिलहाल पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और शहरभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस वारदात ने एक बार फिर जयपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में खुलेआम हथियारों के साथ लूट और फायरिंग से आम जनता में दहशत का माहौल है। पुलिस की जांच जारी है।