rajasthan bjp chief madan rathore said congress usman khan hit and run case accused mentality test required उस्मान खान ने मंदिर के बाहर लोगों को कुचला, मानसिकता की जांच हो:मदन राठौड़, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan bjp chief madan rathore said congress usman khan hit and run case accused mentality test required

उस्मान खान ने मंदिर के बाहर लोगों को कुचला, मानसिकता की जांच हो:मदन राठौड़

  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आरोपी उस्मान खान के मानसिकता की जांच करने को कहा है। मदन राठौड़ ने कहा कि उसने मंदिर के बाहर लोगों को टक्कर मारी है, इसकी गहन डांच होनी चाहिए।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, पीटीआईTue, 8 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
उस्मान खान ने मंदिर के बाहर लोगों को कुचला, मानसिकता की जांच हो:मदन राठौड़

जयपुर के नाहरगढ़ में सोमवार शाम जैसे रफ्तार की धुन पर सवार आया वह हैवान सबको निगल जाना चाहता था। नशे में धुत एसयूवी वाले ने अपनी कार से 9 लोगों को कुचल दिया, 4 की जान चली गई तो 5 घायल अवस्था में अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इसमें कुछ को अब छुट्टी मिल गई है। जयपुर में इस हादसे को लेकर आज खूब बवाल भी कटा। अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आरोपी उस्मान खान के मानसिकता की जांच करने को कहा है। मदन राठौड़ ने कहा कि उसने मंदिर के बाहर लोगों को टक्कर मारी है, इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर जयपुर हिट एंड रन मामले पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के एक सदस्य उस्मान खान ने मंदिर के बाहर खड़े लोगों को टक्कर मार दी। दो लोगों,एक पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति की आज मौत हो गई और अभी-अभी हमें सूचना मिली है कि चौथे व्यक्ति की भी मौत हो गई है। यह बहुत गंभीर मामला है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए। उसने किस मानसिकता से ऐसा किया,इसकी जांच होनी चाहिए।

उस्मान खान की ओर से किए गए इस अपराध के बाद आज जयपुर में प्रदर्शन हुए। लोगों ने आगजनी और सड़क जाम तक अपना गुस्सा उतारा। प्रदर्शन करने वालों में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के साथ बाकी लोग भी सामिल थे। प्रदर्शन करने वालों का आरोप है कि कांग्रेस विधायक अमीन कागजी उस्मान खान को बचा रहे हैं। बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने आरोपी को फांसी दिलाने और बुलडोजर चलवाने का वादा किया है।