गुजरात में 'सुशासन' की पाठशाला, राजस्थान के BJP विधायकों का 3 दिवसीय कैंप
राजस्थान के सभी भाजपा विधायकों को गुजरात में सुशासन की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। अहमदाबाद के नजदीक प्रतिष्ठित प्रवेग टेंट सिटी, नर्मदा में 5 मई से 7 मई तक तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी।

राजस्थान के सभी भाजपा विधायकों को गुजरात में सुशासन की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। अहमदाबाद के नजदीक प्रतिष्ठित प्रवेग टेंट सिटी, नर्मदा में 5 मई से 7 मई तक तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी, जिसे 'सुशासन कॉन्फ्रेंस' नाम दिया गया है। इस कैंप का मकसद है—विधायकों को सत्ता-संगठन समन्वय, जनता से संवाद, और पार्टी की रीति-नीति के अनुरूप कार्यशैली सिखाना।
कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन 5 मई को दोपहर 3 बजे होगा, जबकि समापन सत्र 7 मई को दोपहर बाद संपन्न होगा। खास बात ये है कि इस ट्रेनिंग कैंप में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद मौजूद रहेंगे। उनके साथ उनके कैबिनेट के सभी मंत्री और तमाम भाजपा विधायक भी इस मंथन का हिस्सा बनेंगे। पार्टी ने यह कार्यशाला लंबे समय से प्रस्तावित कर रखी थी, लेकिन विभिन्न व्यस्तताओं के चलते इसे अब आयोजित किया जा रहा है।
कार्यशाला के दौरान स्वागत सत्र से लेकर समापन तक कई चरणों में व्याख्यान और संवाद सत्र होंगे। सभी सत्रों में विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी विभिन्न सत्रों में उद्बोधन देंगे और कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देंगे। पार्टी के संगठन से जुड़े बड़े पदाधिकारी भी इस मौके पर अपनी बात रखेंगे।
खास बात यह भी है कि सिर्फ विधायक ही नहीं, बल्कि उनके निजी सहायक और अन्य स्टाफ के लिए भी प्रशिक्षण की योजना बनाई जा रही है। एक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने बताया कि संगठन चाहता है कि विधायक ही नहीं, उनके स्टाफ भी पार्टी की विचारधारा को समझें और उसी अनुरूप काम करें, जिससे प्रशासनिक कार्यों में स्पष्टता और संगठन में मजबूती आए।
नर्मदा टेंट सिटी में सभी विधायकों के रहने-खाने की व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है। यह ट्रेनिंग कैंप केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भाजपा के सुशासन मॉडल को धरातल पर उतारने की दिशा में एक ठोस प्रयास माना जा रहा है।