Rajasthan Father Son Burt Alive In Kota दर्दनाक! बाइक पिता के साथ घर लौट रहा था बेटा, अचानक आ गई मौत, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Father Son Burt Alive In Kota

दर्दनाक! बाइक पिता के साथ घर लौट रहा था बेटा, अचानक आ गई मौत

  • पुलिस ने दोनों को नैनवा के एक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कोटाTue, 15 April 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
दर्दनाक! बाइक पिता के साथ घर लौट रहा था बेटा, अचानक आ गई मौत

राजस्थान से दर्दनाक घटना सामने आई है। एक बाइक में आग लग जाने की वजह से पिचा 30 साल का शख्स और 12 साल का बेटा जिंदा जल गए। घटना कोटा की है। जानकारी के मुताबिक किसी गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी जिसके बाद बाइक 30 फीट तक घसीटती चली गई। इसके बाद बाइक में आग लग गई है जिसमें पिता और बेचा जिंदा जल गए।

मृतकों की पहचान बूंदी जिले के मानपुर गांव निवासी राजूलाल मीना और उसके बेटे विष्णु के रूप में हुई है। नैनवा थाना प्रभारी कमलेश कुमार शर्मा के अनुसार, पिता-पुत्र सोमवार रात नैनवा में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, इसी दौरान की यह घटना है।

उन्होंने बताया कि समीदी रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल को करीब 30 फीट तक घसीटा, जिसके बाद उसमें आग लग गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को नैनवा के एक अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। एसएचओ ने बताया कि अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।