राजस्थान में फर्जी सर्टिफिकेट्स से फंस गई फायरमैन भर्ती, बैठी जांच
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजिन फायरमैन भर्ती परीक्षा पर तलवार लटकती नजर आ रही है। फर्जी दस्तावेजों के चलते अब तक 150 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं।

राजस्थान में फायरमैन भर्ती 2021 फंसती नजर आ रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 600 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा 29 जनवरी 2022 को कराई गई थी। इसके तहत दिसंबर 2024 में 450 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई थी। लेकिन अब एक के बाद एक हैरान करने वाले खुलासों ने इस पूरी भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बताया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया के तहत नियुक्त किया गया, उनमें से कई ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया। किसी ने बैकडेट में सर्टिफिकेट बनवाए तो कोई ऐसी यूनिवर्सिटी से डिग्री लेकर आया, जिसकी मान्यता ही संदेह के घेरे में थी। इस तरह से अब तक 150 अभ्यर्थी अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं। वहीं 120 की नियुक्ति रद्द कर दी गई है।
बताया जाता है कि 30 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने नियुक्ति पत्र मिलने के बाद भी ज्वाइन नहीं किया। चौंकाने वाली बात यह भी कि 51 उम्मीदवारों ने आवेदन करते समय अपने इंस्टीट्यूट की जानकारी नहीं दी। सूत्रों की मानें तो असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर भी 6 अभ्यर्थियों को अयोग्य पाया गया है। उठते सवालों की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड ने कदम उठाया है।
बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने अब स्वायत्त शासन विभाग से कोऑर्डिनेट कर के सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की दोबारा जांच शुरू की है। जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक बाकी बचे पदों पर भर्ती भी रोक दी गई है। एक्स-आर्मी मैन के लिए आरक्षित 74 पदों पर भी संकट खड़ा हो गया है। अब युवाओं की नजरें जांच के नतीजों और बोर्ड की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।