rajasthan four people with wildlife activist died in road accident in jaisalmer जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा; वन्यजीव कार्यकर्ता समेत 4 की मौत, सीएम ने जताया शोक, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan four people with wildlife activist died in road accident in jaisalmer

जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा; वन्यजीव कार्यकर्ता समेत 4 की मौत, सीएम ने जताया शोक

जैसलमेर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। एक वन्यजीव कार्यकर्ता और वन विभाग के एक कर्मी समेत 4 लोग उस वक्त मारे गए जब उनका कैंपर वाहन एक ट्रक से टकरा गया।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, जयपुरSat, 24 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा; वन्यजीव कार्यकर्ता समेत 4 की मौत, सीएम ने जताया शोक

जैसलमेर जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि एक वन्यजीव कार्यकर्ता और वन विभाग के एक कर्मी समेत चार लोग उस वक्त मारे गए जब उनका कैंपर वाहन एक ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना लाठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को उस वक्त हुई जब पीड़ित इलाके में हिरणों के शिकार की सूचना मिलने पर जांच करने जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि टक्कर के कारण कैंपर वाहन बुरी तरह कुचल गया। इससे उसमें सवार चारों लोगों की मौत हो गई। चारो वाहन में बुरी तरह फंस गए थे। उनको क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वन्यजीव कार्यकर्ता राधेश्याम पेमानी, श्याम विश्नोई, कंवरराज सिंह और वन रक्षक सुरेंद्र चौधरी के रूप में हुई है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने हादसे में जान गंवाने वालों पर शोक संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जैसलमेर में हुए भीषण सड़क हादसे में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए समर्पित राधेश्याम पेमानी, श्याम विश्नोई, कंवराज सिंह और वन विभाग के कर्मचारी सुरेन्द्र चौधरी की मृत्यु की खबर पीड़ादायी है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिवं गत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर पेमानी की फोटो शेयर कर उनके निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति उनका समर्पण अविस्मरणीय रहेगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने भी एक्स पर पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए समर्पित राधेश्याम पेमानी की फोटो शेयर की और कहा कि वन्यजीव प्रेमी और उनके साथियों की मृत्यु की खबर दुखद है। पेमानी जी ने वन्यजीवों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।