राजस्थान: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा
राजस्थान के झालावाड़ जिले के रटलाई क्षेत्र के टेकली मार्ग की पहाड़ी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो...

राजस्थान के झालावाड़ जिले के रटलाई क्षेत्र के टेकली मार्ग की पहाड़ी के पास एक अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो सामने आया कि मृतक राकेश की हत्या उसकी प्रेमिका के परिजनों द्वारा की गई है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
झालावाड़ के डीएसपी विजय शंकर शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रटलाई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव के जंगल में एक युवक की खून से सनी लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर लाश की शिनाख्त की तो मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने तमाम कड़ियों को जोड़ते हुए जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि राकेश का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक लड़की के परिवारवालों को थी। उन्होंने उसे धोखे से बुलाया और मारुति वैन में बिठाकर पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में ले गए। वहां लोहे की रॉड व लकड़ियों से बेरहमी से पीट कर राकेश की हत्या कर दी गई।
फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी लड़की के पिता रोडूलाल लोधा और उसके चाचा बद्रीलाल लोधा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।