a person returning on a bike after singing kirtan was shot dead police is investigating cctv footage कीर्तन गाकर बाइक से लौट रहे शख्‍स की गोली मारकर हत्‍या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़a person returning on a bike after singing kirtan was shot dead police is investigating cctv footage

कीर्तन गाकर बाइक से लौट रहे शख्‍स की गोली मारकर हत्‍या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

  • कीर्तन में शामिल होने गए शख्‍स की घर वापस लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। इस घटना की सूचना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Ajay Singh संवाददाता, देवरियाSun, 6 April 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
कीर्तन गाकर बाइक से लौट रहे शख्‍स की गोली मारकर हत्‍या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

यूपी के देवरिया में कीर्तन गाकर बाइक से वापस घर लौट रहे शख्‍स की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इस वारदात को किसने और क्‍यों अंजाम दिया इस बारे में पुलिस या घरवाले फिलहाल कुछ नहीं बता पा रहे। मारे गए शख्स की पत्‍नी की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। घटनास्‍थल के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शनिवार की रात हुई इस घटना की सूचना पर वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है।

घटना, देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र के धमउर परशुराम गांव के पास की है। घटना की सूचना देवरिया शहर में रविवार की सुबह फैली। अब तक मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात कीर्तन में शामिल होने गए शख्‍स की बाइक पर सवार होकर घर वापस लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। इस घटना की सूचना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें:5 लाख लोगों के लिए नया गोरखपुर, सीएम योगी बोले-शिक्षा-स्‍‍वास्‍थ्‍य का बन रहा हब

मारे गए शख्‍स का नाम रामसूरत चौहान था। वह देवरिया के सुरौली थाना क्षेत्र के सुकई परसिया गांव के रहने वाले थे। 50 वर्षीय राममूरत चौहान कीर्तन में गाते थे। वह देवरिया के अगस्तपार में कीर्तन गाने गए थे। शनिवार की रात वह बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच रात को साढ़े ग्यारह बजे उनकी धमउर परशुराम के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की और शव को कब्जे में ले लिया।

ये भी पढ़ें:रेप में फंसाने की धमकी देने लगी महिला मित्र, व्‍यवसायी ने पी लिया कीटनाशक

देर रात पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के पर्दाफाश को एसओजी, सर्विलांस समेत कई टीम लगाई गई हैं। कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों की भी पुलिस जांच कर रही है और सीसी फुटेज भी खंगाल रही है। इस मामले में पुलिस ने पत्नी मधुरानी देवी की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।