actress Disha Patani officer sister Khushboo Patani got angry on Pakistan statement on Suhagrat said India accepted that सुहागरात वाले कमेंट्स पर पाकिस्तान पर भड़कीं दिशा पाटनी की अफसर बहन; कहा-वो तो इंडिया ने मना ली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsactress Disha Patani officer sister Khushboo Patani got angry on Pakistan statement on Suhagrat said India accepted that

सुहागरात वाले कमेंट्स पर पाकिस्तान पर भड़कीं दिशा पाटनी की अफसर बहन; कहा-वो तो इंडिया ने मना ली

अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन खुशबू पटानी ने चार मिनट 48 सेकेंड का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। रविवार शाम तक करीब 80 हजार लोग इस वीडियो को लाइक और दो हजार के करीब लोग इसे शेयर कर चुके थे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSun, 11 May 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
सुहागरात वाले कमेंट्स पर पाकिस्तान पर भड़कीं दिशा पाटनी की अफसर बहन; कहा-वो तो इंडिया ने मना ली

भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव के बाद सीज फायर हो चुका है, जिसको लेकर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। इस पर अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन सेना से रिटायर्ड मेजर खुशबू पटानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में खुशबू पटानी पाकिस्तान में चल रहे सुहागरात वाले कमेंट्स पर भड़कती नजर आईं। खुशबू ने कहा, वह तो इंडिया ने मना ली है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने ब्रह्मोस की ताकत देख ली है। सीज फायर में किसी तीसरे देश का योगदान नहीं है, यह भारत की ताकत और मनोवैज्ञानिक दबाव से हुआ है।

खुशबू पटानी ने चार मिनट 48 सेकेंड का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। रविवार शाम तक करीब 80 हजार लोग इस वीडियो को लाइक और दो हजार के करीब लोग इसे शेयर कर चुके थे। खुशबू ने जय हिंद से अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि आपने खबर सुनी होगी, ब्रह्मोस और सीजफायर। इस पर अभी बहुत ज्यादा चर्चा नहीं की गई है, हम सब सिर्फ कयास लगा सकते हैं लेकिन भारत ने सराहनीय गेम खेला है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी जनता कह रही थी कि ऑपरेशन सुहागरात होगा तो इंडिया ने सुहागरात मना ली। इसमें जो दूध और हल्दी जाता है, वह ब्रह्मोस के रूप में वहां पहुंच चुका है।

खुशबू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लाइव सुन रही थीं, उसमें वह कह रहे थे कि अगर ब्रह्मेस का मजा-स्वाद पूछना है तो पाकिस्तान से जाकर पूछो। बकौल खुशबू, वह ये मानकर चल रही हैं कि भारत ने पहली बार ब्रह्मोस को लॉन्च किया। उम्मीद है कि उन्हें दूध और हल्दी अच्छी लगी हो। इसके साथ ही मदर्स डे पर यूपी में ब्रह्मोस का इंस्टॉलेशन भी चल रहा है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों और फैसलों पर संदेह नहीं किया जाना चाहिए। जब हम शांति की बात करते हैं तो जनता कहती है कि जंग होनी चाहिए और जब जंग की बात करते हैं तो कहते हैं कि शांति चाहिए। हम एक बात क्यों नहीं बोल सकते हैं।

लोगों से अपील-मत फैलाओ एजेंडा

खुशबू पाटनी ने कहा कि कल उन्होंने जो क्विक सीज फायर किया, आपको क्या लगता है कि भीख मांगी होगी। नहीं, भारत में सब अपने हिसाब चल रहा है, छह दिन के प्रदर्शन में सामने वाले मुल्क पर भारत ने अपनी ताकत दिखा दी है। भारत ने अपनी मनोवैज्ञानिक ताकत दिखाई है। कहा कि इस सीज फायर में यूएस का आना भी प्रोपगंडा हो सकता है। भले ही वह उनके तरफ या हमारी तरफ से रचा गया हो, हम नहीं कह सकते।

डिफेंस फोर्स और सरकार ने जीता दिल

खुशबू पाटनी ने कहा कि हमारी सेना और सरकार ने दिल जीत लिया। उन्होंने हल्के में लिया और तीन घंटे में सीज फायर कर दिया। सुनने में आ रहा है कि इसके तीन घंटे में यहां से पांच ब्रह्मोस मिसाइल डाल दी गईं। हर जगह डालीं, चकवाल, चकलाला, सियालकोट, पसरूर, ये सब इनके बेसकोट हैं। उनके डिफेंस सिस्टम को उड़ा दिया तो ये शांत हो गए। अब शाम को पता चलेगा कि उन्हें जीवित रहने का मन है कि नहीं। हमारी सरकार ने साफ कर दिया है कि अब किसी भी टेरर अटैक को युद्ध के तौर पर लिया जाएगा। देश को सपोर्ट करो, साथ में रहो। सरकार ने हर स्तर पर बहुत किया है, मॉकड्रिल से लेकर सीज फायर और ब्रह्मोस तक का सफर। ऑपरेशन सुहागरात हमारी तरफ से खत्म हुआ, देखते हैं कि उन्हें पसंद आया कि नहीं। अंत में सभी को उन्होंने मदर्स डे की शुभकामनाएं भी दीं।