After Ayodhya and Kashi now it is Mathura turn CM Yogi said on the inauguration of Barsana Rangotsav अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी, बरसाना रंगोत्सव के उद्घाटन पर बोले सीएम योगी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAfter Ayodhya and Kashi now it is Mathura turn CM Yogi said on the inauguration of Barsana Rangotsav

अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी, बरसाना रंगोत्सव के उद्घाटन पर बोले सीएम योगी

  • बरसाना रंगोत्सव के उद्घाटन पर सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या-काशी के बाद अब मथुरा की बारी है। उन्होंने कहा कि इस बार हमने बजट में विशेष प्रावधान कर दिए हैं। अब मथुरा का कायाकल्प होगा। बस आप आशीर्वाद दीजिए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा की बारी, बरसाना रंगोत्सव के उद्घाटन पर बोले सीएम योगी

मथुरा पहुंचे सीएम योगी ने बरसाना रंगोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ करने के साथ साथ बरसाना में ही सीएम योगी ने होली खेली। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब मथुरा के कायाकल्प की बारी है। जैसे अयोध्या सुंदर हो गई, जैसे काशी का कायाकल्प हुआ, जैसे प्रयागराज तीर्थों का राजा हो गया। अब मथुरा का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस बार हमने बजट में विशेष प्रावधान कर दिए हैं। अब मथुरा का कायाकल्प होगा। बस आप आशीर्वाद दीजिए। पैसा की कमी नहीं होगी।

सीएम योगी ने कहा कि मैं श्रीकृष्ण और राधा रानी की उस धरती पर आकर सौभाग्यशाली हूं। उन्होंने दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि अब यमुना मैय्या की बारी है। उन्होंने कहा कि अब तो दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार आ गई है। गंगा की तरह अब मां यमुना भी अब जल्द निर्मल होंगी। वह दिन अब दूर नहीं रहा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। क्योंकि इससे अच्छा अवसर नहीं होगा। हमारी ब्रजभूमि भारत के सनातन धर्म की अगाध श्रद्धा की भूमि है और यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि मथुरा, वृंदावन और बरसाना उत्तर प्रदेश में हैं।

ये भी पढ़ें:बरसाना से रंगोत्सव का आगाज, CM योगी ने श्रद्धालुओं के साथ खेली फूलों की होली

शुक्रवार को सीएम योगी बरसाना पहुंचे। मथुरा-वृंदावन में आज से 40 दिन के लिए चलने वाले रंगोत्सव का सीएम योगी ने उद्घाटन किया। योगी ने राधा रानी की पूजा-अर्चना की। रंगोत्सव के शुभारंभ के दौरान उन्होंने भक्तों के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान सीएम योगी ने होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद अब वह विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली में शामिल हुए।