After farmers and truck drivers now Income Tax has sent notice 26 crore to private employee किसान, ट्रक ड्राइवर के बाद अब प्राइवेट कर्मी को आयकर ने भेजा 26 करोड़ का नोटिस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After farmers and truck drivers now Income Tax has sent notice 26 crore to private employee

किसान, ट्रक ड्राइवर के बाद अब प्राइवेट कर्मी को आयकर ने भेजा 26 करोड़ का नोटिस

  • हदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के अतरजी गांव में रहने वाले राजेश कुमार को आयकर विभाग ने 26 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। नोटिस में बताया गया है कि उसके नाम पर हरियाणा और महाराष्ट्र के पुणे में दो कंपनियां चल रही हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, पाली (हरदोई)Mon, 7 April 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
किसान, ट्रक ड्राइवर के बाद अब प्राइवेट कर्मी को आयकर ने भेजा 26 करोड़ का नोटिस

यूपी के हदोई जिले के पाली थाना क्षेत्र के अतरजी गांव में रहने वाले राजेश कुमार को आयकर विभाग ने 26 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। नोटिस में बताया गया है कि उसके नाम पर हरियाणा और महाराष्ट्र के पुणे में दो कंपनियां चल रही हैं। इन कंपनियों पर टैक्स बकाया है। भूमिहीन और दिल्ली की एक मोबाइल कंपनी में महज 15 हजार रुपये महीने की नौकरी करने वाला राजेश भारी भरकम बकाए का नोटिस पाकर परेशान घूम रहा है। आयकर विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी बात सामने रखी। साथ ही आरोप लगाया कि आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उसके नाम से किसी ने कंपनियां खोल ली हैं।

राजेश कुमार दिल्ली में रहकर 2022 से एक मोबाइल कंपनी में नौकरी कर रहा है। इससे पहले भी वह दो कंपनियों में काम कर चुका है। राजेश के मुताबिक तीनों ही कंपनियों में उससे आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जमा कराए गए हैं। दो अप्रैल को डाक द्वारा उसके घर एक पत्र आया। तब वह दिल्ली में था। परिजनों ने गांव के लोगों को दिखाने के बाद नोटिस का फोटो भेजकर उसे व्हाट्सएप किया। साथी कर्मचारियों को दिखाया तो पता चला कि आयकर विभाग ने 25,97,19,897 रुपये कर बकाया होने पर नोटिस भेजा है। नोटिस 18 मार्च को हरदोई के इनकम टैक्स ऑफिस से भेजा गया।

27 मार्च तक जवाब भी मांगा गया था। हालांकि पत्र उसके घर दो अप्रैल को पहुंचा। राजेश के मुताबिक वह छह अप्रैल को घर आया और हरदोई के इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचा। यहां पर बताया गया कि हरियाणा और पुणे में राजेश कुमार मेटल वर्ड नाम से दो कंपनी चल रही हैं। दोनों कंपनियों पर 2021-22 के टर्नओवर के हिसाब से करीब 26 करोड़ रुपये का कर बकाया है। राजेश ने अधिकारियों को अपनी माली हालत का हवाला देकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। अधिकारियों ने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी है।