Agra District Table Tennis Championship Kicks Off with Exciting Matches अंडर-9 में अधिराज और अंडर-13 में अशेष जैन ने जीता खिताब, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra District Table Tennis Championship Kicks Off with Exciting Matches

अंडर-9 में अधिराज और अंडर-13 में अशेष जैन ने जीता खिताब

Agra News - आगरा जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला रैंकिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता में अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 वर्गों में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। खिलाड़ियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 23 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
अंडर-9 में अधिराज और अंडर-13 में अशेष जैन ने जीता खिताब

आगरा जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का बुधवार को उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि चैताली शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। शास्त्रीपुरम स्थित तिरुपति स्पोर्ट्स अकादमी में शुरू हुई प्रतियोगिता में पहले दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। संघ की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया अंडर-9 में पहले सेमीफाइनल में कार्तिक धनोरिया ने रेवांश शर्मा को 3-0 से, दूसरे सेमीफाइनल में अधिराज ने रियान शर्मा को 3-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में अधिराज ने कार्तिक धनोरिया को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में निशिका गुप्ता ने स्वरा को, दूसरे सेमीफाइनल में वेदांशी पोद्दार ने संस्कृति शर्मा को हरा फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-11 में पहले सेमीफाइनल में नैतिक महेश्वरी ने प्राकृति जैन को, दूसरे सेमीफाइनल में ध्रुव कुशवाह ने सक्षम जिंदल को हरा फाइनल में जगह बनाई। बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में आन्या जैन ने वेदांशी पोद्दार को और दूसरे सेमीफाइनल में इनाया ने शुभी पाराशर को हरा फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-13 बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में आशेष जैन ने आरव जैन को, दूसरे सेमीफाइनल में नितेश ने राघव को हरा फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में नितेश ने आशेष जैन को 3-0 से हराकर खिताब जीता। मैचों के निर्णायक हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया थे। प्रतियोगिता में लगभग 150 खिलाड़ियों भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय टेबल-टेनिस डे मनाया गया। खिलाड़ियों ने केक काटकर अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस डे का जश्न मनाया। इस अवसर पर आरके कपूर, जुनैद सलीम, दीपक शर्मा, विशाल सेहरा, सुदर्शन प्रभाकर, शालिनी पोद्दार, रिचाश्री, गौरव रावत, सौरभ रावत, साहिल कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।