एंजेल यादव नेशनल में करेंगी यूपी का प्रतिनिधित्व
Agra News - 9 से 16 अप्रैल तक पुडुंचेरी में चल रही 40वीं नेशनल यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आगरा की एंजेल यादव उत्तर प्रदेश की बालिका टीम का हिस्सा हैं। उन्हें यूपी स्टेट यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार...

9 से 16 अप्रैल तक पुडुंचेरी में चल रही 40वीं नेशनल यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही उत्तर प्रदेश की बालिका टीम में आगरा की एंजेल यादव भी शामिल हैं। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. हरी सिंह यादव ने बताया कि एकलव्य स्टेडियम के बास्केटबॉल छात्रावास की प्रशिक्षु एंजेल यादव प्रशिक्षक मनीष वर्मा से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल ने बताया कि शुरू से ही लंबे कद की बेहतरीन खिलाड़ी एंजेल ने बरेली में हुई यूपी स्टेट यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता में आगरा का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन कर यूपी टीम में जगह बनाई थी। एंजेल के चयन पर संघ के अध्यक्ष सुधीर नारायण, आरएसओ संजय शर्मा, सचिन दत्त जोशी, जितेंद्र जैन, शैलेंद्र सोनी, हरेंद्र प्रताप शर्मा, दीपक कुमार, राहुल सक्सेना, प्रतिभा रावत जैन, नमनदीप, आशीष वर्मा, अत्यंत राणा ने हर्ष व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।