Police made elaborate preparations for Ambedkar Jayanti Agra helmets and sticks purchased large numbers PAC also alert राणा सांगा की जयंती को लेकर पुलिस की कड़ी तैयारी, बड़ी संख्या में खरीदे हेलमेट और डंडे, PAC भी अलर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police made elaborate preparations for Ambedkar Jayanti Agra helmets and sticks purchased large numbers PAC also alert

राणा सांगा की जयंती को लेकर पुलिस की कड़ी तैयारी, बड़ी संख्या में खरीदे हेलमेट और डंडे, PAC भी अलर्ट

  • आगरा के गढ़ी रामी (एत्मादपुर) में होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस अलर्ट है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में डंडे, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर खरीदे गए हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, आगरा, प्रमुख संवाददाताThu, 10 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
राणा सांगा की जयंती को लेकर पुलिस की कड़ी तैयारी, बड़ी संख्या में खरीदे हेलमेट और डंडे, PAC भी अलर्ट

आगरा के गढ़ी रामी (एत्मादपुर) में 12 अप्रैल को मनाई जाने वाली राणा सांगा की जयंती को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में डंडे, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर खरीदे हैं। राणा सांगा की जयंती को लेकर गुरुवार की शाम पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया गया। पुलिस ने अश्रु गैस के गोले भी दागे। अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी का कहना है कि आयोजन शांति से होगा। पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है।

अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने बताया कि 26 मार्च को मुख्यमंत्री शहर में थे। करणी सेना ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर बवाल किया था। उस दिन पुलिस को बवाल की आशंका नहीं थी। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में थे। इस बार पुलिस ने कार्यक्रम के मद्देनजर ही सुरक्षा प्लान तैयार किया है। पुलिस को आयोजनों ने भरोसा दिलाया है किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं होगा। सिटी जोन में त्रिस्तीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर पुलिस और पीएसी तैयार रहेगी। घर के बाहर सड़क पर बैरियर लगाए जाएंगे। तीसरा सुरक्षा घेरा शहर में प्रवेश करने वाली सीमाओं पर बनाया गया है। वहां बैरियर लगाए जाएंगे। पुलिस हाईवे पर ड्रोन और सीसीटीवी से नजर रखेगी।

अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने बड़ी संख्या में हेलमेट, डंडे और बॉडी प्रोटेक्टर खरीदे हैं। दंगा नियंत्रण का रिहर्सल किया है। 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती है। बाहर से फोर्स आ रहा है। नौ कंपनी पीएसी और एक कंपनी आरआरएफ आंबेडकर जयंती के लिए आ चुकी है। पुलिस और आरआरएफ की ड़्यूटी 12 अप्रैल को भी लगाई गई है। पुलिस कर्मियों को बताया गया है कि आयोजन में आने जाने वाले किसी वाहन को नहीं रोका जाएगा। कोई भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास करे तो उससे सख्ती से निपटें। पुलिस दंगा नियंत्रण उपकरण पहनकर ड्यूटी करेगी।