CMO Rajiv Agarwal s Surprise Inspection Reveals Absenteeism at Health Centers दो अस्पतालों पर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर, नोटिस जारी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsCMO Rajiv Agarwal s Surprise Inspection Reveals Absenteeism at Health Centers

दो अस्पतालों पर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर, नोटिस जारी

Agra News - शुक्रवार की सुबह सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने मोहल्ला हुल्का और पवसरा स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए। डा. सोएब खान और अन्य कर्मियों के वेतन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 12 April 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
दो अस्पतालों पर डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर, नोटिस जारी

शहर के गांव मोहल्ला हुल्का व गांव पवसरा स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार की सुबह सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल के औचक निरीक्षण में तमाम अव्यवस्थाएं मिली हैं। हुल्का व पवसरा दोनों स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले हैं। सीएमओ ने चिकित्सक व कर्मियों के अनुस्थित दिवस के वेतन काटने व स्पष्टीकरण तलब किए हैं। शुक्रवार की सुबह सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल 10 बजे पवसरा के स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। सीएमओ ने जब उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो डा. सोएब खान, फार्मासिस्ट तसलीम, एएनएम शिल्पी यादव, एएनएम शिवानी जैन, नीतू यादव, सपोर्ट स्टाफ अनुपस्थित मिले। सीएमओ ने जब पीएचसी के ओपीडी रजिस्ट्रर का अवलोकन किया तो पता चला कि डा. सोएब खान के द्वारा ओपीडी में रोगियों को नहीं देखा गया। उनके स्थान पर फार्मासिस्ट तसलीम के द्वारा ओपीडी की गई। सीएमओ जब शहर के निकटवर्ती गांव पवसरा स्थित पीएचसी पहुंचे तो डा. मोहम्मद इमरान व फार्मासिस्ट रतनदीप सागर नौ अप्रैल से अनुपस्थित हैं। सीएमओ ने हुल्का व पवसरा स्वास्थ्य केंद्रों पर अनुपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। सीएचसी प्रभारी कासगंज को नोटिस के साथ ही अनुपस्थित दिवस का वेतन व मानदेय काटने के निर्देश भी दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।